google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : 12 सितम्बर 2020 का राशिफल

12 सितम्बर 2020 का राशिफल

मेष राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपकी किसी से कोई महत्वपूर्ण बातचीत होने के आसार हैं टकराव की स्थिति भी बन सकती है या साधारण बातचीत भी हो सकती है लेकिन यह जो भी हो इससे आपको सोचने के लिए काफी कुछ मिलेगा और आप पूरे दिन इसी में व्यस्त रहेंगे आज आपको अपने खर्चो का ध्यान रखना होगा और उनपर पैनी निगाह रखनी होगी क्योकि यह छोटे छोटे खर्चे आगे जाकर विराट रूप धारण कर लेते है हालाँकि आपकी व्यक्तिगत जरूरते कम है पर फिर भी आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा ताकि भविष्य में धन की समस्या उत्पन न हो l


 वृष राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप अपनी निजी समस्याओं और अपनी असुरक्षाओं से घिरे होने के कारण स्पष्ट नही सोच पायेंगे इसलिए आज किसी नए काम को हाथ में लेने या नयी साझेदारी के लिए उपयुक्त नही है आपके आज के फैसले गलत हो सकते हैं इसीलिए भविष्य के कार्यक्रमों की योजना आज बनाना सही नही है आज पेशेवरो में नयी उर्जा का संचार हो सकता है यह किसी भी परियोजना को शुरू करने के लिए एक अच्छा दिन है सहकर्मी आपके मददगार साबित होंगे l


मिथुन राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज हर कहीं आप लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहेंगे और अपनी छाप छोड़ेंगे महत्वपूर्ण बिज़नेस बैठकों में आपके मुताबिक़ निर्णय होंगे अगर स्थितियां आपके पक्ष में नही भी दिख रही तब भी आप उन्हें अपने पक्ष में कर लेंगे और अपनी बात मनवाने में कामयाब रहेंगे आप ईमानदार और मेहनती हैं पर आज सफलता आपकी पहुंच से दूर रह सकती है कुछ मामूली गलतियाँ आपको परेशान कर सकती है आप अपने कार्यस्थल पर किसी भी विवाद से बचे आज का दिन अपने दोस्तों के साथ आराम करने के लिए काफी ठीक रहेगा l


कर्क राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा कुछ बड़ी चीजे आपके कार्य क्षेत्र में आपका इंतजार कर रही है आपको कुछ समय से अपने कार्य के प्रति प्रशंसा नहीं मिल रही थी ये पूरी तरह से आज गायब हो जाएगा और आपको उच्च वेतन और अधिक भत्तों के साथ एक दूसरी जगह नौकरी मिल सकती है जो आपकी सोच से परे थी हालांकि इस नौकरी के लिए आपका स्थानांतरण हो सकता है इसलिए इस निर्णय पर विवेकतापूर्ण विचार करे और परिवार के अन्य सदस्यों की राय को भी इसमें शामिल करे आज आप सामाजिक होने के बारे में सोच रहे थे लेकिन आप ऐसे किसी आदमी की ओर आकर्षित होंगे जिसकी प्राथमिकताएं और रुचियाँ आपसे मेल खाती हैं l


सिंह राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा अपनी योजनाओं को अमल में लाने का बहुत अच्छा समय है नयी योजनायें भी जल्दी ही कामयाब होंगीं हालाँकि दोस्तों के साथ मजे करने और थोड़े मनोरंजन के लिए भी अच्छा समय है इसीलिए शाम को सामाजिक गतिविधियों में भी शामिल होने की योजना बना सकते हैं अफवाहों से बचें और आनंद उठायें आपके व्यावसायिक कौशल में तेजी आयेगी और आप एक मजबूत भावना के साथ पेशेवर दौड़ में वापस स्थापित होंगे आपको अपने पद और आय को एक समान या बढ़ाने के अवसर प्राप्त होंगे l


कन्या राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप एक पारिवारिक व्यक्ति हैं पारिवारिक मूल्य ही आपकी सफलता का श्रोत हैं आज भी शुभ की शुरुआत आपके घर से ही होगी और आपको नयी कामयाबी दिलाएगी आप विशेष लय में हैं आज का दिन सार्थक होगा मुश्किल समय में भी अपनी मुस्कान और होसला बनाये रखें आपकी सकारात्मक दृष्टि आपको औरों से अलग मुकाम पर ले जायेगी काम के प्रयोजन के लिए आप यात्रा कर सकते है l


तुला राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप अपने समस्या को सुलझा लेने की कुशलता से सबको अचरज में डाल देंगे सहकर्मी आपसे प्रभावित होंगें आपका आत्मविश्वास देकने लायक होगा और आपको एक नया काम मिलेगा खुश रहें और अपनों के साथ ख़ुशी बाँटें आज कोई दोस्त मिल सकता है दिन कुल मिलाकर मजेदार रहेगा जो किसी भी स्वास्थ्य से संबंधित व्यवसायों में हैं डॉक्टरों नर्सों चिकित्सकों अस्पताल प्रशासकों और यहां तक कि मेडिकल छात्रों की सफलता के लिए आज का दिन उपयुक्त है l


वृश्चिक राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज कोई अप्रत्याशित और काफी दबाव वाला काम मिलेगा लेकिन आप चिंता ना करें आप आसानी से ओइसे पूरा कर लेंगे और आपको सबकी प्रशंसा भी मिलेगी ऐसा हो सकता है कि घर पर अचानक बहुत सारे मेहमान आ जाएँ या बॉस आपको अंतिम समय पर कोई महत्वपूर्ण काम सौंप दें स्थिति चाहे जो हो आप बहुत अच्छे से संभाल लेंगे आपके भावनात्मक व्यवहार की वजह से आपका कार्य गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है अपनी इस संवेदनशीलता का आसपास के अन्य लोगों के प्रति समानुभूतिक रहकर इसका लाभ आप उठा सकते है l


धनु राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप खुद को उलझन में फंसा हुआ महसूस करेंगे अपना भला चाहने वाले लोगों से उन चीजों के बारे में भी खुलकर बात करें जो आपको परेशान कर रही हैं अनिश्चितत्ता के बादल एक सप्ताह में छंट जायेंगे किसी परिजन या अन्तरंग दोस्त का साथ मिलेगा आज आपको जाँच परख कर निवेश करना है क्योंकि ये अवसर लघु समय के लिए हैं अगर आप अपने लिए घर खरीदने की सोच रहे है तो आपको अच्छे प्रस्ताव मिल सकते है अपने इस चीज़ के लिए जो वित्तीय रणनीति बनाई थी उनका फल अब आपको मिल सकता है l


 मकर राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चलते हुए सावधान रहें हल्की खरोचें आ सकती हैं न चाहते हुए भी आप किसी करीबी को बातों-बातों में नाराज कर सकते हैं आज केवल अपने काम से ही मतलब रखना उपयुक्त रहेगा आप अच्छी तरह से अपने क्षेत्र में स्थापित हैं पर आज आप अपने काम में बैचैनी महसूस कर सकते हैं किसी चीज़ को लेकर आप में असंतोष की भावना आज आपको परेशान कर सकती है हालांकि अभी अपनी नौकरी छोड़ने का कदम बेवकूफी भरा होगा ये क्षणिक भावनाए हैं जिससे आप गुमराह हो सकते है l


कुंभ राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप पिछले कुछ समय से अपनी जिम्मेदारियों से बचना चाह रहें हैं आज का दिन आपके उन सब कामों के लिए बहुत अच्छा है आपको अपने कामो को पूरा करने के लिए इच्छाशक्ति अनुशासन और एकाग्रता से काम लेना होगा जिस काम की आप अच्छी खासी योजना बनाये हुए हैं उसे सफलता में बदलने के लिए अपनी पूरी उर्जा को उसमें लगा दें आपका व्यवहार आज याद रखने योग्य होगा अपने लाभ के लिए इसका प्रयोग करें लोगों से मिले एवं उनसे सकरात्मक बातचीत करे l


 मीन राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप अपनी सक्रिय प्रवृति के कारण एक बिजनेस डील हासिल करने में कामयाब होंगे कोई आपसे प्रोत्साहन चाहता है उसके मेंटर बन जाएँ अपने करीबियों के साथ अच्छा वक़्त गुजरेगा आज आपके सितारे आपके कार्यस्थल पर प्यार की और संकेत कर रहे है अत्यंत सावधान रहें एक गुप्त काम आपके और आपके साथी के बीच दरार पैदा कर सकता है आप अपने साथी को गोपनीयता के कारणों को समझाने की कोशिश करे और वे आप का समर्थन करेंगे आपका वित्त बढ़ेगा और उसमे संतुलन रहेगा l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

1एप्रिल 2025, मंगळवारचा पंचांग

* सूर्योदय:-* 06:12 दुपारी   * सूर्यास्त:-* 18:37 दुपारी  * श्रीविक्रमासावत -2082* शेक -1947  *श्री वीरातिवाना संवत- 2551*  *सूर्य*: - सूर्य...