google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : 15 सितम्बर 2020 का राशिफल

15 सितम्बर 2020 का राशिफल

मेष राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपको कुछ घटनाओं की तह तक जाना पड़ेगा वर्तमान की कुछ घटनाओं के लिए वही पुराने कारण जिम्मेदार हैं इससे आपकी इज्जत को काफी ठेस पहुंची है आपको काफी आरक्षित और सावधान रहने की जरूरत है क्योकि कुछ लोग आपके रास्ते में बाधा बनने की कोशिश कर सकते हैं जिन परियोजनाओं पर आप लम्बे समय से लग्न के साथ कार्य कर रहे थे इस मोड़ पर आप उन्हें सार्वजनिक कर सकते है और इस तरह से आप अपनी शैली में मंच पर आगे की और शान से रुख कर सकते है आपके काम की विशिष्टता आपको सम्मान दिलाएगी l


वृष राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप आज आसानी से सब काम करके जीवन के स्कोप को बड़ा कर सकते हैं अपनी एकाग्रता बनाएं रखें और अपनी सारी ऊर्जा उसमें लगा दें ऐसा कुछ भी किसी को न कह बैठें जो आपको भावनात्मक उलझन में फंसा दें बिजनेस का विस्तार हो सकता है या पहले से खुले आउटलेट्स को नया रूप दे सकते हैं आपके वित्तीय संसाधनो का विस्तार होगा जिसका लाभ लेने के लिए आप पूरी तरह तैयार है आप आज अपने घर व्यवसाय या वाहन के लिए भी ऋण के लिए आवदेन कर सकते है जो की आराम से मंजूर हो जायेगा l


मिथुन राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा अपने जीवन में नकारात्मकता लाने वाले लोगों से दूर रहें आपको यह जानकर अचरज होगा कि जिसे आप अपना हमराज समझते थे वही आपके बारे में उलटी सीधी बातें फैला रहा है ऐसे लोगों से सावधान रहें उन्हें अपने दिलो दिमाग में जगह ना दें आज विधार्थियो युवा बेरोजगारो और स्वनियोजित व्यवसायियों के लिए काफी कैरियर के अवसर आयेंगे आप एक ऐसी परियोजना के भागीदार बन सकते है जिससे आपके कैरियर की दिशा परिवर्तित हो सकती है l


कर्क राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप आज किसी मनोरंजक व्यक्ति के साथ सम्बन्ध स्थापित करेंगे उसके साथ मजेदार बातचीत से समय अच्छा गुजरेगा इस आदमी से सीखने और प्रेरणा लेने की कोशिश करें इससे आपको और लोगों की मन स्थिति समझने में भी मदद मिलेगी परिवार की यात्रा में अगर अपनी मनपसंद जगह जाना है तो योजना बनाने के समय सबसे आगे रहें आपका मन अभी आनंद और प्रेम की तरफ भाग रहा है हालाँकि इसके विपरीत आपका मन हमेशा कार्यो में उलझा रहता है लेकिन यह ठीक है काम से एक दिन की छुट्टी ले और अपने दिन का आनंद लें ज्यादा चिंता न करे क्योकि आपको आनंद लेने और कार्य करने की सीमा ज्ञात है कार्यस्थल पर प्रबंधन आपके काम से बहुत प्रभावित है और आपको पदोन्नति भी मिल सकती हैं l


 सिंह राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपको खुद पर बहुत यकीन है लेकिन अति आत्मविश्वास और अधिकार जताने की प्रवृति से बचें दूसरों पर अपनी राय थोपने की आदत से आज आपको नुक्सान उठाना पड़ सकता है केवल सही होना ही काफी नही है आप दूसरों को नाराज न करें थोडा नरम रवैया अपनाएंगे तो काफी लंबित कामों को आज पूरा कर पायेंगे शिक्षण लेखन पत्रकारिता और साहित्य में लगे हुए लोग आज अपने कैरियर में बड़ी सफलता का आनंद ले सकते हैं और आपको अपनी उपलब्धियों के लिए सम्मानित भी किया जा सकता है l


 कन्या राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज सब कुछ आपके मनचाहे तरीके से होगा और आपको अपने प्रयासों में सफलता मिलेगी आप पुराने नुक्सान की भरपाई भी कर लेंगे इसके परिणामस्वरूप आप अपनी संभावनाओं के प्रति अधिक आशावादी भी हो सकते हैं किसी भी अवसर के बारे में गहरे से सोचे बिना जोखिम ना उठायें l


तुला राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप खुद भी यह नही समझ पायेंगे कि आप ऐसा क्यों महसूस कर रहे हैं और इस स्थिति को कैसे बदलें आपके इस प्रकार के व्यवहार से दुसरे भी उलझन में रहेंगे फिर भी किसी भी स्थिति में इमानदार बनें रहें क्योंकि इसी से आपको अपने लक्ष्य पूरे करने में मदद मिलेगी आज सब चीजों को हल्के में लें और खुद को बस निरीक्षक की भूमिका तक सीमित रखें आपको इस बात का आभास नहीं है की आपके सहकर्मियों को कितनी चिन्ताओ और तनाव से गुजरना पड़ रहा है अपने समय को बचाने की बजाय उनकी चिंता को समझना आपके लिए आज ज्यादा जरुरी होगा l


वृश्चिक राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप प्रयास करने वाले भी पहले व्यक्ति बनें और उसका श्रेय लेने में भी आगे रहें अपने आप को ज्यादा ना थकाएं और कम महत्वपूर्ण विषयों के लिए अधिक मेहनत ना करें दूसरों को अच्छी ना लगने वाली बातें कहकर उनका दिल ना दुखाएंनए और अलग अलग कार्य करने के अवसर आज आपके रास्ते में आएंगे आज नए ग्राहक और विभिन परियोजनाए आपके पास आ सकती है और कुछ में तो इतनी संभावना होगी की वो आपकी सपनो की या महत्वपूर्ण परियोजना बन सकती है इस अवसर का फायदा उठाने के लिए आपको आज अतिरिक्त मेहनत करनी होगी l


धनु राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप दूसरों से बातचीत के माध्यम से अपनी जीवनशैली और करियर में बदलाव लाना चाहते हैं जो कुछ आपने सोचा है वो सब करने की कोशिश करें आप जो भी करना चाहते हैं उसपर अच्छे से ध्यान केन्द्रित कर सकते हैं बस इतना ध्यान रखें कि अपनी क्षमता से अधिक जिम्मेदारी न लें जो लोग सार्वजनिक क्षेत्र में कार्य करते है उन्हें आगे बढ़ने के अच्छे अवसर एवं पदोन्नति मिल सकती है अगर आपने सार्वजनिक क्षेत्र में नौकरी के लिए आवदेन किया हुआ है तो आपको शुभ सन्देश मिल सकता है प्रशासनिक कार्यो के आवेदन के लिए अच्छा समय है अपने सम्बन्ध के बारे में सोचना बंद करें और आराम करें जिसकी आपको लम्बे समय से जरुरत है आपके प्रिय या होने वाले प्रिय आपके आकर्षण से काफी प्रभावित होंगे l


मकर राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपको आज भावनात्मक और वित्तीय दोनों तरह का नुकसान हो सकता है हालाँकि आप आसानी से इससे बच भी सकते हैं अगर आप उन लोगों से दूरी बना लें जो अपने फायदे के लिए आपको जबरदस्ती इन चीजों में घसीटना चाहते हैं कुछ बड़ी चीजे आपके कार्य क्षेत्र में आपका इंतजार कर रही है आपको कुछ समय से अपने कार्य के प्रति प्रशंसा नहीं मिल रही थी ये पूरी तरह से आज गायब हो जाएगा और आपको उच्च वेतन और अधिक भत्तों के साथ एक दूसरी जगह नौकरी मिल सकती है जो आपकी सोच से परे थी हालांकि इस नौकरी के लिए आपका स्थानांतरण हो सकता है इसलिए इस निर्णय पर विवेकतापूर्ण विचार करे l


कुंभ राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपको दूसरों पर विश्वास करना होगा यह आपका कोई करीबी या कोई दोस्त हो सकता है आपकी किसी ऐसे विशेष काम में मदद करेगा जिससे आपके भविष्य पर काफी प्रभाव पड़ेगा लेकिन इसके लिए सबसे जरुरी यह होगा की आप उस व्यक्ति में विश्वास बनाये रखें आज आप एक ऐसे सफल पेशेवर से मिल सकते है जो आपका कार्य करने के लिए उपलब्ध सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है लेकिन उसके साथ साझेदारी के गठन से पहले थोड़ा सावधान रहे संभावना है कि वह कार्य के मध्य में अपनी दरों में वृद्धि कर सकता है l


मीन राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपके आकर्षक व्यक्तित्व का सबपर प्रभाव पड़ेगा इसके अलावा आप उन लोगो पर भी ध्यान दें जो आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुक्सान पहुंचा रहे हैं अपनी व्यस्त कार्यशैली के बावजूद सेहत का ध्यान रखें आप ईमानदार और मेहनती हैं पर आज सफलता आपकी पहुंच से दूर रह सकती है कुछ मामूली गलतियाँ आपको परेशान कर सकती है आप अपने कार्यस्थल पर किसी भी विवाद से बचे आज का दिन निवेश के लिए उपयुक्त नहीं है ये समय अपने दोस्तों के साथ आराम करने के लिए काफी ठीक रहेगा इसके लिए यदि संभव हो तो आप एक दिन का अवकाश भी ले सकते हैं l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

1एप्रिल 2025, मंगळवारचा पंचांग

* सूर्योदय:-* 06:12 दुपारी   * सूर्यास्त:-* 18:37 दुपारी  * श्रीविक्रमासावत -2082* शेक -1947  *श्री वीरातिवाना संवत- 2551*  *सूर्य*: - सूर्य...