google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : 16 सितम्बर 2020 का राशिफल

16 सितम्बर 2020 का राशिफल


मेष राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज सूर्य आपके षष्ठम् भाव में गोचर करेंगे आज आपका अपने प्रिय जनों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा घर में कोई धार्मिक आयोजन संबंधी योजना बनेगी आप में नेतृत्व करने की अद्भुत क्षमता है आज भी आपके इसी गुण के तहत अधिकतर कार्य संपन्न होंगे तथा आर्थिक पक्ष मजबूत बनेगा l


वृष राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज सूर्य आपके पंचम् भाव में गोचर करेंगे आज अधिकतर समय घरेलू कार्यों को पूरा करने में व्यतीत होगा तथा रिलेक्स महसूस करने के लिए मनोरंजन संबंधी योजनाएं भी बनेगी l


 मिथुन राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज सूर्य आपके चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे आपने उपलब्धि लक्ष्य और उम्मीद संबंधी जो सपने संजोए थे काफी हद तक पूरे होने वाले हैं इसलिए पूरे जोश व मेहनत के साथ अपने कार्यों के प्रति प्रयासरत रहे स्वयं को साबित करने के लिए ग्रह स्थितियां बेहतरीन समय का निर्माण कर रही है l


कर्क राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज सूर्य आपके तृतीय भाव में गोचर करेंगे बच्चों के भविष्य संबंधी कोई प्लानिंग व योजना बनेगी तथा निवेश संबंधी कार्य संपन्न होंगे दिल की बजाए दिमाग से काम ले हिम्मत और साहस के बल पर असंभव कार्य को भी आसानी से संभव बना लेंगे l


सिंह राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज सूर्य आपके द्वितीय धन भाव में गोचर करेंगे अनुभवी व्यक्तियों के मार्गदर्शन से कई मुश्किलों का निवारण होगा तथा समय रोचक व ज्ञानवर्धक साहित्य को पढ़ने में व्यतीत होगा पुराने मित्रों के साथ मेलजोल खुशनुमा यादों को ताजा करेंगे ध्यान योग आदि में भी समय व्यतीत होगा l


कन्या राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज सूर्य आपकी राशि में गोचर करेंगे आज का दिन मिश्रित फल प्रदान करेगा किसी पूर्व योजना को क्रियान्वित करने का सही समय है विद्यार्थियों का पढ़ाई में ज्यादा ध्यान रहेगा तथा परीक्षा में सफलता भी प्राप्त होगी घर के बड़े बुजुर्गों का स्नेह व आशीर्वाद घर की व्यवस्था को उत्तम बनाकर रखेगा आर्थिक मामलों में सावधानी बरतने की आवश्यकता है l


तुला राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा दिन की शुरुआत सुख शांति संबंधी कार्यों से प्रारंभ होगी मित्र से मुलाकात मन को सुकून देगी धार्मिक कार्यकलापों में भी समय व्यतीत होगा किसी जन्मदिन या किसी अन्य पार्टी में जाने का अवसर प्राप्त होगा दिन के दूसरे पक्ष में कहीं से किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी l


वृश्चिक राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा समाजिक संबंधों का दायरा मजबूत होगा तथा पारिवारिक गतिविधियों में भी व्यस्तता बनी रहेगी घर के सदस्यों की सुख सुविधाओं का ध्यान रखना उन्हें सुरक्षा की भावना प्रदान करेगा कुछ समय गरीब व असहाय लोगों की मदद में व्यतीत करने से आत्मिक खुशी मिलेगी l


धनु राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आध्यात्मिकता की तरफ आपका रुझान बढ़ेगा जिससे आपको खुशी व आत्मिक शांति प्राप्त होगी और आप अपने कार्यों को भी पूरे मनोयोग से संपन्न कर पाएंगे संतान का उनके मनपसंद कॉलेज में एडमिशन होने से तनाव से राहत मिलेगी परंतु बैंकिंग कार्य में किसी बात की रुकावट आने की वजह से मन में झुंझलाहट रहेगी l


मकर राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा पारिवारिक जिम्मेदारियों को घर के सदस्यों के बीच व्यवस्थित करेंगे तथा अपने लिए समय व्यतीत करना आपके व्यक्तित्व को और अधिक निखारेगा आप पूरी शिद्दत से अपने कार्यों के प्रति प्रयासरत रहेंगे और सफलता भी हासिल करेंगे l


 कुंभ राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा नवीन कार्य संबंधी योजना बनेगी और ये योजनाएं जल्दी ही क्रियान्वित भी हो जाएंगी घर के निर्माण संबंधी रुके हुए कार्य दोबारा से गति पकड़ेंगे बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद और सलाह से कुछ नए कार्यों से संबंधित रूपरेखा भी बनेगी l


मीन राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा कुछ समय से आपको जिस वस्तु की तलाश थी आज वह हासिल हो जाएगी आप बहुत ही खुश मिजाज रहेंगे तथा आत्म विश्लेषण द्वारा स्वयं की गलतियों में सुधार लाने की भी चेष्टा करेंगे तथा कई स्तर पर खुद को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत भी करना आपको सफलता देगा l



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

1एप्रिल 2025, मंगळवारचा पंचांग

* सूर्योदय:-* 06:12 दुपारी   * सूर्यास्त:-* 18:37 दुपारी  * श्रीविक्रमासावत -2082* शेक -1947  *श्री वीरातिवाना संवत- 2551*  *सूर्य*: - सूर्य...