नई दिल्ली l अनलॉक - 4 की गाइडलाइन्स जारी करते हुए केंद्रीय गृहमंत्रालय ने शनिवार को राज्यों को स्कूल-कॉलेज में 50 फीसदी तक टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को बुलाने की अनुमति दे दी।साथ ही 21 सितंबर से 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा के छात्र भी अपने स्कूल-कॉलेज अपनी मर्जी से जा सकेंगे।
गृहमंत्रालय ने अनलॉक-4 के दिशा-निर्देशों में स्पष्ठ किया है कि राज्य/केंद्र शासित प्रदेश 21 सितंबर से ऑनलाइन क्लासेस आदि के लिए 50 फीसदी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को काम पर बुला सकते हैँ।
स्कूल खोलने को लेकर केंद्र सरकार के नए दिशा निर्देशों के अनुसार, केवल 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को ही स्वेच्छा से स्कूल आने की छूट दी जा सकती है। लेकिन स्कूल/कॉलेज कंटेनमेंट जोन के बाहर होना चाहिए। यानी कंटेनमेंट जोन के बाहर आने वाले स्कूल ही छात्रों को स्कूल आने की छूट दे सकते हैं। छात्र शिक्षकों का मार्गदर्शन के लिए अपनी मर्जी से स्कूल जा सकते हैं लेकिन इसके लिए पैरेंट्स की लिखित में सहमति लेनी होगी।
कंटेनमेंट जोन के बाहर आने वाले स्कूलों को यह छूट अनलॉक-4 के तहत दी जा रही है जो 21 सितंबर से लागू होगी। गृह मंत्रालय ने यह भी साफ किया कि छूट के दौरान स्कूलों को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई गाइडलाइन्स का पालन करना जरूरी होगा।
गृह मंत्रालय ने अपने दिशा-निर्देशों में यह भी कहा कि स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक संस्थान और कोचिंग संस्थान 30 सितंबर तक नियमित कक्षाएं नहीं ले सकेंगे। यानी ये सभी संस्थान नियमित एक्टिविटी के लिहाज से 30 सितंबर तक पूरी तरह से बंद रहेंगे।
21 सितंबर से स्कूल-कॉलेज जा सकेंगे 9वीं से 12वीं तक के छात्र ,लागू होंगे ये नए दिशा-निर्देश
Featured Post
देव शयन काल से एक माह पहले ही यानी साढ़े पांच माह इस वार विवाह मुहूर्त पर रोक लगेगी
कुछ लोग अधिक गर्मी की वजह से मई ,जून की बजाय जुलाई महीने में विवाह बंधन में बंधना चाहते हैं उनके लिए इस बार ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि इस बार...

-
कल भी बसंत था,आज भी बसंत है। बसंत इसलिए है क्योंकि इसका कभी अंत नहीं होता। ये बारह साल में नहीं बल्कि हर साल आता है और हर जगह आता है। य...
-
ये खबर आपके लिए रोचक भी हो सकती है और तकलीफदेह भी ,लेकिन है ये आपसे बाबस्ता। आपके शहर में यदि कोई छोटा-बड़ा किला है तो आप खुशनसीब हैं ,क्यो...
-
* सूर्योदय:-* 06:12 दुपारी * सूर्यास्त:-* 18:37 दुपारी * श्रीविक्रमासावत -2082* शेक -1947 *श्री वीरातिवाना संवत- 2551* *सूर्य*: - सूर्य...
-
जल स्तंभ 85.37 प्रतिशत वर्षा अच्छी होगी हिंदू नव वर्ष श्री विक्रम संवत् की शुरुवात चैत्र कृष्ण अमावस्या तिथि की समाप्ति 29 मार्च दिन में...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें