google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : पाइप लाइन फटी, घरों में घुसा पानी मकान हुये क्षतिग्रस्त

पाइप लाइन फटी, घरों में घुसा पानी मकान हुये क्षतिग्रस्त


सागर से  यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट
सागर । बीती रात करीब 2 बजे सागर नगर क्षेत्र के तिली वार्ड वार्ड नंबर 46 मैं मलैया मैरिज गार्डन के सामने राजघाट पाइप लाइन मुख्य पाइप लाइन फट जाने से जो मकान पाइप लाइन से कुछ ही दूरी पर  बने हुए हैं उन मकानों में बहुत अत्यधिक तीव्र गति से पानी का बहाव उन घरों में अंदर तक पहुंच गया जिससे मकानों की क्षति हुई है घरों में रखा खाने पीने का सामान और भी अन्य चीजें खराब हो गई पानी की ऊंचाई लगभग 40 फुट ऊंचा पानी का प्रेशर था क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन को रात 2रू00 बजे सूचित किया प्रशासन ने मुख्य पाइप लाइन तत्काल बंद करा दी लेकिन क्षेत्र के लोगों में प्रशासन को लेकर गुस्सा था जिस कारण से लोगों ने सड़क पर बैठकर चक्का जाम किया जिन मकानों की क्षति हुई है उन लोगों का कहना है किस आसन जांच का सर्वे कर उचित मुआवजा देने का कष्ट करें कुछ देर बाद गोपालगंज पुलिस सिविल लाइन पुलिस थाना प्रभारी एवं नगर निगम उपायुक्त आरपी श्रीवास्तव और नगर निगम अमला सहित उपस्थित हुए सभी घरों का  निरीक्षण कर आश्वासन दिया
 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

1एप्रिल 2025, मंगळवारचा पंचांग

* सूर्योदय:-* 06:12 दुपारी   * सूर्यास्त:-* 18:37 दुपारी  * श्रीविक्रमासावत -2082* शेक -1947  *श्री वीरातिवाना संवत- 2551*  *सूर्य*: - सूर्य...