google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : पोषण प्रबंधन रणनीति कार्ययोजना का हुआ विमोचन

पोषण प्रबंधन रणनीति कार्ययोजना का हुआ विमोचन

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड


 


निवाड़ी l गरीब कल्याण सप्ताह के तहत जिले में प्रत्येक दिन अलग-अलग विभागों से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत आज पोषण महोत्सव अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम मुख्य अतिथि विधायक निवाड़ी श्री अनिल जैन एवं कलेक्टर आशीष भार्गव की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष निवाड़ी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा जिला स्तरीय पोषण प्रबंधन रणनीति कार्ययोजना का विमोचन किया। इस दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उदबोधन का लाईव प्रसारण उपस्थितजनों द्वारा देखा गया। इस अवसर पर एसपी श्रीमती वाहिनी सिंह, एसडीएम निवाड़ी सुश्री वंदना राजपूत, डिप्टी कलेक्टर केएस गौतम, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग दिनेश दीक्षित सहित जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी एवं हितग्राही उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। पोषण महोत्सव के तहत आज आँगनवाड़ी स्तर पर कुपोषित बच्चों को दूध वितरण किया गया।
प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की एक लाख 10 हजार 747 लाड़ली लक्ष्मी को सिंगल क्लिक के माध्यम से योजना का लाभ दिया गया। इसके साथ ही प्रदेश के 601 नवीन आंगनवाड़ी भवनों का लोकार्पण किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राज्य स्तरीय पोषण प्रबंधन रणनीति भी जारी की तथा आंगनवाड़ियों में वितरण के लिए स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार की गई कोदों-बर्फी वितरण का शुभारंभ किया एवं डिण्डोरी जिले के तेजस्विनी समूह तथा अन्य स्व-सहायता समूहों की महिलाओं से चर्चा की। इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कुपोषित बच्चों की माताओं से संवाद किया तथा जनप्रतिनिधियों सहित सभी से आवाहन किया कि वे एक-एक कुपोषित बच्चे को गोद लें एवं उसका पालन-पोषण अच्छे से हो यह सुनिष्चित करायें। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना की बालिकाओं को छात्रवृत्ति का भुगतान सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देव शयन काल से एक माह पहले ही यानी साढ़े पांच माह इस वार विवाह मुहूर्त पर रोक लगेगी

कुछ लोग अधिक गर्मी की वजह से मई ,जून की बजाय जुलाई महीने में विवाह बंधन में बंधना चाहते हैं उनके लिए इस बार ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि इस बार...