प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड
निवाड़ी l देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आज निवाड़ी विधायक अनिल जैन के मुख्य आतिथ्य में एवं कलेक्टर आशीष भार्गव की उपस्थिति में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। इस दौरान दो श्रवण यंत्र एवं एक व्हील चेयर दिव्यांगजनों को विधायक श्री जैन के माध्यम से प्रदान किए गए। कार्यक्रम में रामजीवन कुशवाहा को व्हील चेयर, रितिक नापित को श्रवण यंत्र एवं पंचमलाल को श्रवण यंत्र वितरित किये। इस अवसर पर एसपी सुश्री वाहिनी सिंह, एडिशनल एसपी सुश्री प्रतिभा त्रिपाठी की उपस्थिति में सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री मेघा तिवारी की उपस्थिति में सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। ज्ञातव्य है कि प्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम सिंह पटेल द्वारा निर्देशित किया गया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर समस्त जिला मुख्यालय पर पात्र दिव्यांगजनों को योजनांतर्गत आवश्यकतानुसार सहायक उपकरणों का वितरण किया जाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें