google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : गुरुग्राम में मंगलवार को 998 नए केस मिले, 714 पेशेंट रिकवर होकर घर लौट गए

गुरुग्राम में मंगलवार को 998 नए केस मिले, 714 पेशेंट रिकवर होकर घर लौट गए

गुरुग्राम ।  जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तो बढ़ रही है, लेकिन पेशेंट की रिकवरी नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में एक्टिव केस आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को 998 नए केस मिले, जबकि 714 पेशेंट रिकवर होकर घर लौट गए, जिससे एक्टिव केस का आंकड़ा ना केवल 64 सौ के पार हो गया, बल्कि नवंबर में सबसे अधिक रहे 6443 के आंकड़े को पार करते हुए 6460 एक्टिव केस हो गए। वहीं इनमें से 432 पेशेंट कोविड केयर अस्पतालों में एडमिट किए गए हैं। वहीं बढ़ती गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला के प्राइवेट अस्पतालों के 70 फीसदी आईसीयू व वेंटीलेटर बैड जिला प्रशासन ने कोविड पेशेंट के लिए आरक्षित करने के आदेश दिए हैं।

गुरूग्राम जिला में बढते कोविड संक्रमण को देखते हुए जिलाधीश डा. यश गर्ग ने जिला के सभी सरकारी तथा निजी अस्पतालों को सामान्य श्रेणी के कम से कम 40 प्रतिशत तथा आईसीयू और वेंटिलेटर श्रेणी के 70 प्रतिशत बैड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं। सभी अस्पतालों में कोविड के केसों के लिए आईसीयू और वेंटिलेटर श्रेणी के बैड की उपलब्धता बढाने के निर्देश देते हुए उनके साथ मानव संशाधन और लॉजिस्टिक्स जैसे दवा, चिकित्सा में उपयोग होने वाली वस्तुएं, आईसीयू आदि भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाने के लिए कहा है। साथ ही सभी अस्पतालों को उनके यहां बैड की उपलब्धता का डाटा प्रतिदिन वेबसाइट पर अपडेट करने के निर्देश भी दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देव शयन काल से एक माह पहले ही यानी साढ़े पांच माह इस वार विवाह मुहूर्त पर रोक लगेगी

कुछ लोग अधिक गर्मी की वजह से मई ,जून की बजाय जुलाई महीने में विवाह बंधन में बंधना चाहते हैं उनके लिए इस बार ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि इस बार...