google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : कोरोना टीकाकरण अभियान एक सफल अभियान बनता जा रहा है- केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर

कोरोना टीकाकरण अभियान एक सफल अभियान बनता जा रहा है- केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद । कोरोना टीकाकरण अभियान संबंधित क्षेत्रों के स्थानीय लोगों के सहयोग से सफल रूप से चलाया जा रहा है। इसके लिए सम्बंधित संस्थायें बधाई के पात्र हैं। यह विचार केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सेक्टर-8 स्थित भारत विकास परिषद के सहयोग से आयोजित कोरोना टीकाकरण अभियान में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे। इस अवसर पर राज कुमार अग्रवाल, गंगा शंकर मिश्र, दिनेश अग्रवाल, राकेश गुप्ता, सत्य नारायण बंसल, अरुण सराफ, अशोक गोयल, प्रमोद, समीर शर्मा, विनय गोयल ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का पहुंचने पर स्वागत किया। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार अपने से जुड़े लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन का लाभ देने के लिए गम्भीरता से प्रयासरत है और संबंधित व्यक्ति को चाहिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लगाए जाने वाले कोरोना टीकाकरण अभियान में शामिल होकर कोविड-19 वैक्सिनेशन करवा कर इससे होने वाले लाभ को प्राप्त कर खुद को कोविड के बुरे प्रभावों से खुद को बचाएं। इसके उपरांत उन्होंने सेक्टर-21सी के सामुदायिक भवन में स्थानीय आरडब्ल्यूए के सहयोग से आयोजित टीकाकरण अभियान में भी शिरकत की कर कहा कि स्थानीय लोगों व अन्य जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आयोजित नित्य प्रतिदिन कोरोना टीकाकरण अभियान एक सफल अभियान बनता जा रहा है और इसके लिए स्थानीय लोगों को इस अभियान में बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता करनी चाहिए ताकि इसके और बेहतर परिणामों को जनहित में लाया जा सके। इस अवसर पर उपस्थित लोगों की स्थानीय समस्याओं जिस में बंदरों का आतंक, सीवरेज, सड़क जैसी समस्याओं पर विचार-विमर्श करते हुए मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को जनसमस्याओं का तत्परता से निदान करने का के निर्देश दिए। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए प्रधान जगदीश चौहान, डी.एस. निर्वाण, प्रकाश चंद फुलोरिया, शालिनी मंगला, जी.एस. जोली, किरण कौशिक, राकेश मल्होत्रा, राकेश कौशिक, सुदीप मंगला, रेनू भाटिया, बी.के. भाटिया सहित अनेको गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

1

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देव शयन काल से एक माह पहले ही यानी साढ़े पांच माह इस वार विवाह मुहूर्त पर रोक लगेगी

कुछ लोग अधिक गर्मी की वजह से मई ,जून की बजाय जुलाई महीने में विवाह बंधन में बंधना चाहते हैं उनके लिए इस बार ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि इस बार...