मध्यप्रदेश के दतिया में कोरोना कर्फ्यू में आवारा घूमने वाले युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। यह युवकों को ने पुलिस को बताया कि वे दोस्त की शादी में शामिल होकर लौट रहे हैं। इस पर पुलिस के जवान बोले- शादी में खूब नाच लिया। अब यहां पर भी नागिन डांस करो।
यह दृश्य है गुरुवार की सुबह का। पीतांबरा मंदिर के पास के चैराहे पर पुलिस के जवान कोरोना कर्फ्यू तोड़ने वालों को सब सिखाने के लिए खड़े थे। पुलिस ने सड़क पर बेरिगेट्स लगा रखे थे। हर आने जाने वाले से पूछताछ कर रही थी। बेवजह घूमने वालों को सबक सिखा रही थी, तभी एक युवकों का समूह बाइकों से आया। पुलिस ने तत्काल उन्हें रोक लिया। पुलिस के जवान बोले कहां घूम रहे हो। कोरोना कर्फ्यू में घरों से कैसे बाहर निकले? यह सुनकर तत्काल एक युवक बोला।
सर, हम लोग अपने दोस्त की शादी से लौट रहे हैं। तभी पुलिस के जवान बोले- इन दिनों शादी में ज्यादा लोगों को शामिल होने की परमिशन नहीं है। ऐसे में तुम लोग संक्रमण फैलाने के लिए घूम रहे हो। युवक बोला, सर शादी से लौट रहे हैं। अब घर जा रहे। पुलिस जवान बोले ठीक है। बारात में डांस करके आए हो। यहां पर भी डांस करोगे। यही तुम लोगों की सजा है। यह सुनकर एक जवान ने मोबाइल पर राणा जी माफ करना...यह गाना बजाया। इसके बाद जवानों ने इन युवकों से नागिन डांस भी कराया।
बारात में खूब नाच लिया, अब यहां पर भी डांस करो पुलिस ने चखाया युवकों मजा
Featured Post
1एप्रिल 2025, मंगळवारचा पंचांग
* सूर्योदय:-* 06:12 दुपारी * सूर्यास्त:-* 18:37 दुपारी * श्रीविक्रमासावत -2082* शेक -1947 *श्री वीरातिवाना संवत- 2551* *सूर्य*: - सूर्य...
-
ये खबर आपके लिए रोचक भी हो सकती है और तकलीफदेह भी ,लेकिन है ये आपसे बाबस्ता। आपके शहर में यदि कोई छोटा-बड़ा किला है तो आप खुशनसीब हैं ,क्यो...
-
कल भी बसंत था,आज भी बसंत है। बसंत इसलिए है क्योंकि इसका कभी अंत नहीं होता। ये बारह साल में नहीं बल्कि हर साल आता है और हर जगह आता है। य...
-
जल स्तंभ 85.37 प्रतिशत वर्षा अच्छी होगी हिंदू नव वर्ष श्री विक्रम संवत् की शुरुवात चैत्र कृष्ण अमावस्या तिथि की समाप्ति 29 मार्च दिन में...
-
* सूर्योदय:-* 06:12 दुपारी * सूर्यास्त:-* 18:37 दुपारी * श्रीविक्रमासावत -2082* शेक -1947 *श्री वीरातिवाना संवत- 2551* *सूर्य*: - सूर्य...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें