google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : बच्चों के लिए सितम्बर तक आ सकती है कोरोना वैक्सीन- एम्स निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया

बच्चों के लिए सितम्बर तक आ सकती है कोरोना वैक्सीन- एम्स निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि बच्चों के लिए कोरोना रोधी टीके सितंबर तक आ जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अगर लोग बचाव का ध्यान नहीं रखेंगे तो संक्रमण फैलेगा और तीसरी लहर आएगी, लेकिन इस तीसरी लहर में बच्चे गंभीर रूप से बीमार होंगे ऐसा नहीं लगता।

डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि हां बच्चों को संक्रमण हो सकता है। बच्चों में एंटीबॉडीज भी मिले हैं, ऐसे में वह प्राकृतिक रूप से भी सुरक्षित हो रहे हैं। टीका लगाए जाने के बाद उनकी सुरक्षा और बढ़ेगी।

एम्स में बच्चों पर कोवैक्सीन का परीक्षण शुरू 

उन्होंने कहा कि एम्स में 7 जून से बच्चों पर कोवैक्सीन का परीक्षण शुरू हो चुका है। 2 से 17 साल की उम्र के बच्चे इसमें शामिल हैं। 12 मई को डीसीजीआई ने भारत बायोटेक को बच्चों पर कोवैक्सीन पीके के परीक्षण के अनुमति दी थी। स्कूल खोलने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एक समग्र दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए। नीति निर्माताओं को यह भी देखना होगा कि शिक्षण संस्थान सुपर स्प्रेडर ना बनें।

तीसरी लहर से लड़ने को तैयार हो रही दिल्ली

दिल्ली समेत देशभर में कोरोना की दूसरी लहर कंट्रोल में आ गई है। हालांकि दूसरी लहर का दंश झेलने के बाद अब दिल्ली सरकार तीसरी लहर के लिए स्वास्थय सुविधाएं दुरुस्त करने में लगी है। ऑक्सीजन से प्लांट से लेकर बच्चों के लिए अगल से स्वास्थ्य सुविधाएं जुटाने का काम जारी है। वहीं दिल्ली अनलॉक होना जरूर शुरू हो गई है, लेकिन अब तक कई क्षेत्रों में पूरी तरह से ढील नहीं दी गई है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों को अभी पूरी तरह से बंद ही रखा गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

1एप्रिल 2025, मंगळवारचा पंचांग

* सूर्योदय:-* 06:12 दुपारी   * सूर्यास्त:-* 18:37 दुपारी  * श्रीविक्रमासावत -2082* शेक -1947  *श्री वीरातिवाना संवत- 2551*  *सूर्य*: - सूर्य...