वेक्सीन लगवाने वालो में से 11 लोगो का लकी ड्रा के माध्यम से चयन कर अगले दिनों में दिया जाएगा आकर्षक उपहार
ग्वालियर l 6 सितंबर मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स में आज वेक्सिनेशन का 100 वा दिवस है चेम्बर ऑफ कॉमर्स में 5 सितंबर तक 76363 लोगो को वैक्सीन लगाई जा चुकी है उल्लेखनीय है कि चेम्बर ऑफ कॉमर्स में 6 अप्रैल को MPCCI में वेक्सिनेशन शिविर का उद्घाटन सांसद श्री विवेकनारायण शेजवलकर जी ने किया था चेम्बर के शिविर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने पहुँचकर अवलोकन किया था और व्यवस्था की तारीफ करते हुए चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रति आभार भी व्यक्त किया था चेम्बर ऑफ कॉमर्स के शिविर में ही मप्र शासन के ऊर्जामंत्री श्री प्रधुमनसिंह तोमर ने काउंटर पर बैठकर वेक्सीन लगाने वालों की पर्ची बनाई थी और चेम्बर ऑफ कॉमर्स को प्रदेश का सबसे बड़ा वेक्सीन सेंटर बताते हुए आयोजको को बधाई दी थी
आज शतप्रतिशत वेक्सिनेशन के प्रति तेजी से रुझान बढ़ाने के लिए जो भी लोग वेक्सीन लगवाएंगे उनमें से 11 लोगो को लकी ड्रा के माध्यम से आकर्षक पुरुस्कार देने के लिए चुना जाएगा जिन्हें आगामी दिवस में एक कार्यक्रम आयोजित कर वह पुरुस्कार वितरित किये जायेंगे
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय गोयल सचिव डॉ प्रवीण अग्रवाल ओर प्रशांत गंगवाल पारस जैन ब्रजेश गोयल वसन्त अग्रवाल सभी पदाधिकारियों ने ग्वालियर शीघ्राति शीघ्र शतप्रतिशत वेक्सिनेशन के लक्ष्य को प्राप्त करे इसके लिए जिन्होंने अभी तक वेक्सीन नही लगवाई है या जिनकी दूसरे डोज की अवधि पूर्ण हो गई है उन्हें चेम्बर भवन में वेक्सिनेशन के लिए ससम्मान आमंत्रित किया है
पदाधिकारियों का कहना है कि वेक्सिनेशन की रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित सभी समस्याओं को हल करते हुए हम प्रयास करते है कि जो पात्र व्यक्ति वेक्सिनेशन के लिए चेम्बर तक आ गया है उसे वापस नही लौटना पड़े
उल्लेखनीय है कि वेक्सिनेशन के लिए न तो प्रिरजिस्ट्रेशन ओर न ही स्लॉट बुक करने की आवश्यकता है
पदाधिकारियों ने कहा कि चेम्बर के बड़े वतानुकलित सभागार में पर्याप्त बैठने का स्थान है करीब 5 लोग रजिस्ट्रेशन के कार्य मे रहते है और 25 लोगो की टीम वेक्सिनेशन में लोगो को बिना लाइन के बिना भीड़ के 2 मिनिट में वेक्सीन लग जाये इसके लिए प्रयासरत रहती है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें