भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों और विभिन्न राज्यों की 16 विधानसभा सीटों पर 30 अक्तूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। कारगिल युद्ध के दिग्गज ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर (सेवानिवृत्त) को भाजपा ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से टिकट दिया है। वह 18 ग्रेनेडियर्स के कमांडिंग ऑफिसर थे, जो 1999 में टाइगर हिल पर कब्जा करने के सफल ऑपरेशन के हिस्सा थे। वहीं मध्यप्रदेश के खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल को टिकट दिया गया है। भाजपा ने राजस्थान के वल्लभनगर और धरियावाद से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वल्लभनगर से हिम्मत सिंह झाला और धरियावाद से खेत सिंह मीणा को टिकट दिया गया है। इसके अलावा हरियाणा के ऐलनाबाद से भाजपा ने गोपाल कांडा के छोटे भाई गोविंद कांडा को टिकट दिया है।
Featured Post
देव शयन काल से एक माह पहले ही यानी साढ़े पांच माह इस वार विवाह मुहूर्त पर रोक लगेगी
कुछ लोग अधिक गर्मी की वजह से मई ,जून की बजाय जुलाई महीने में विवाह बंधन में बंधना चाहते हैं उनके लिए इस बार ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि इस बार...

-
ये खबर आपके लिए रोचक भी हो सकती है और तकलीफदेह भी ,लेकिन है ये आपसे बाबस्ता। आपके शहर में यदि कोई छोटा-बड़ा किला है तो आप खुशनसीब हैं ,क्यो...
-
कल भी बसंत था,आज भी बसंत है। बसंत इसलिए है क्योंकि इसका कभी अंत नहीं होता। ये बारह साल में नहीं बल्कि हर साल आता है और हर जगह आता है। य...
-
* सूर्योदय:-* 06:12 दुपारी * सूर्यास्त:-* 18:37 दुपारी * श्रीविक्रमासावत -2082* शेक -1947 *श्री वीरातिवाना संवत- 2551* *सूर्य*: - सूर्य...
-
जल स्तंभ 85.37 प्रतिशत वर्षा अच्छी होगी हिंदू नव वर्ष श्री विक्रम संवत् की शुरुवात चैत्र कृष्ण अमावस्या तिथि की समाप्ति 29 मार्च दिन में...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें