google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल होगा राहतगढ़ : मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल होगा राहतगढ़ : मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

भोपाल। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि राहतगढ़ को प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में संवारा जायेगा। श्री राजपूत सागर में राहतगढ़ वाटरफॉल, बस स्टेंड तथा बीना परियोजना के संबंध में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। विकास कार्यों की धीमी गति को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि राहतगढ़ का वाटरफॉल जल्द ही प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल होगा। लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है। साथ ही बनेनी घाट के सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। श्री राजपूत ने कहा कि राहतगढ़ बस स्टैंड, वाटरफॉल और बनेनी घाट पर चल रहे सौंदर्यीकरण तथा विकास कार्यों में गति लाई जाए।

राजस्व एवं परिवहन मंत्री  ने कहा कि बीना परियोजना के तहत कुछ गाँव डूब में आ रहे हैं। प्रभावित ग्रामों में विस्थापन के साथ मुआवजा भी दिया जाएगा।

राजस्व मंत्री श्री  ने कहा कि स्वामित्व योजना के कार्य के लिए जिले में दो ड्रोन द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा‍कि सर्वे का काम समय पर करायें, यदि आवश्यक हो तो अतिरिक्त ड्रोन उपलब्ध कराया जायेगा। स्वामित्व योजना में जिले का सर्वे समय-सीमा पूरा करायें ताकि लोगों को उनकी जमीन और मकान का अधिकार-पत्र मिल सके।

 श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गाँव में और हर गाँव के हर घर में स्वच्छ पीने का जल पहुँचाया जाएगा, हर घर में नल जल योजना के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

1एप्रिल 2025, मंगळवारचा पंचांग

* सूर्योदय:-* 06:12 दुपारी   * सूर्यास्त:-* 18:37 दुपारी  * श्रीविक्रमासावत -2082* शेक -1947  *श्री वीरातिवाना संवत- 2551*  *सूर्य*: - सूर्य...