google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

 

ग्वालियर : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केन्द्र ग्वालियर में महिलाओं के हित में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रुप केन्द्र श्री पी.सी. श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समूह केन्द्र ग्वालियर में निवासरत महिलाओं की स्वास्थ्य जाँच एवं उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए शिविर आयोजित किया गया। क्षेत्रीय परिवार कल्याण केन्द्र एवं ग्रुप केन्द्र अस्पताल के सहयोग से शनिवार को समूह केन्द्र में खास तौर पर सरवाईकल व स्तन कैंसर जाँच शिविर लगाया गया। साथ ही जागरूकता अभियान चलाया गया।          

इस अवसर पर जेएएच की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना मौर्या एवं उनकी टीम के द्वारा शिविर में उपस्थित सभी महिलाओं की जाँच की गई । साथ ही सेहत से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

इस शिविर के आयोजन में समूह केन्द्र के उप कमांडेंट श्री अरूण कुमार, डॉ. मनदीप सिंह, डॉ. वर्षा सैनी तथा क्षेत्रीय परिवार कल्याण केन्द्र की कार्मिक सुश्री मीनू खान व सुश्री नमिता रानी मोहन्ती का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देव शयन काल से एक माह पहले ही यानी साढ़े पांच माह इस वार विवाह मुहूर्त पर रोक लगेगी

कुछ लोग अधिक गर्मी की वजह से मई ,जून की बजाय जुलाई महीने में विवाह बंधन में बंधना चाहते हैं उनके लिए इस बार ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि इस बार...