google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : 21 मार्च 2022 का राशिफल

21 मार्च 2022 का राशिफल

 रविकांत दुबे AD News 24

मेष राशि 

किसी भी तरह के द्वन्द्व या विरोध से बचें, क्योंकि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर होगा. तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है. आपके प्रियजन ख़ुश हैं और आपको शाम के लिए उनके साथ कोई योजना बनानी चाहिए. हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है. छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे. अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे.

 वृष राशि 

आज आपका वैवाहिक जीवन उमदा रहेगा. जीवनसाथी के साथ डिनर का प्लान बनायेंगे. आज अगर आप किसी जरूरी काम को पूरा करने की सोच रहे हैं, तो वह काम पूरा हो जाएगा. आज आपको किस्मत का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा. अधिकारियों से आपको मदद मिलेगी. किसी पुराने विवाद में समझौता हो जायेगा. आज आपका ध्यान संतान की ओर रहेगा. परिवार वालों का हंसी-मजाक घर के वातावरण को खुशनुमा बना देगा. कारोबारियों को धन लाभ होगा. हनुमान चालीसा का पाठ करें, सफलता आपके कदम चूमेगी.

मिथुन राशि 

कार्यों से सम्बंधित रुकावटें दूर होंगी. कार्य प्रगति करेंगे. आप यदि नौकरीपेशा हैं तो पदोन्नति की संभावनाएं बन रही हैं. स्थानान्तरण के भी योग दिखाई दे रहे हैं परन्तु परेशान न हों यह आपके लिए अच्छे परिणाम लायेगा. वे जो प्रबन्धन की परीक्षाओं में बैठने वाले हैं, उन्हे आज अपने परिणामों से निराशा होगी. लेकिन आपकी चिंता निराधार है. आपको जल्दी ही एक अच्छा मौका मिलने वाला है. निजी जीवन में सुख सौख्य सामंजस्य बढ़ेगा. साझा कोशिशों को बल मिलेगा. भूमि भवन के मामले बनेंगे. शुभ प्रस्तावों की प्राप्ति संभव है. गोपनीय तथ्यों को किसी के साथ सांझा न करें तथा महतवपूर्ण दस्तावेजों को भी कड़ी निगरानी में रखें.

कर्क राशि 

परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे. अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं. अगर आप अपने जीवनसाथी को लंबे समय तक कोई सरप्राइज़ नहीं òदेते हैं, तो आप परेशानियों को न्यौता दे रहे हैं. आज आपके पास पर्याप्त वक़्त होने की संभावना है, लेकिन इन क़ीमती पलों को ख़्याली पुलाव पकाने में न गँवाएँ. कुछ पुख़्ता करना आने वाले सप्ताह की बेहतरी में मददगार साबित होगा.

सिंह राशि 

आज आप किसी पुरानी बात को लेकर थोड़े परेशान हो सकते हैं, लेकिन शाम तक सब ठीक हो जायेगा. आपके मन में किसी बात को लेकर शक बना रह सकता है. आज घर पर अचानक से कोई मित्र आ सकता है. आप उनके साथ लंच का आनंद लेंगे. ऑफिस के किसी काम में आ रही बाधाएं किसी सहकर्मी की मदद से पूरा हो जायेगा, लेकिन स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव जैसी स्थिति बनी रहेगी. मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं, आपकी सभी समस्या दूर होगी.

कन्या राशि 

आज पारिवारिक प्रतिष्ठा व मान-सम्मान में वृद्धि होगी. प्रेम सम्बंधो में मधुरता आएगी. रोजगार के अवसर विकसित होंगे. व्यर्थ के खर्चों से बचने की कोशिश करें. कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफा हो सकता है. आपको कोई सरप्राइजज मिल सकता है. दूसरे के सहयोग से कार्यों में जल्द सफलता प्राप्त कर सकते हैं. भागदौड़ रहेगी. वाहन चलाते समय सावधान रहने की जरुरत है. किसी व्यक्ति पर अधिक विश्वास न करें. समय का सही उपयोग करेंगे तो कोई बड़ा काम भी निपट सकता है. प्रेम और रोमांटिक संबंधों के लिहाज से समय अच्छा है. आज आप स्थिति संभालने में सफल हो सकते हैं.

तुला राशि 

 आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा. आपको अपने अटके कामों को पूरा करने में इसका इस्तेमाल करना चाहिए. उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें. परिवार के सदस्य कई चीज़ों की मांग कर सकते हैं. आप अपने प्रिय द्वारा कही गयी बातों के प्रति काफ़ी सम्वेदनशील होंगे- अपने जज़्बात पर क़ाबू रखें और ऐसा कोई ग़ैरज़िम्मेदाराना काम न करें जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े. आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है. आपसे कोई बड़ी ग़लती सम्भव है, जो वैवाहिक जीवन के लिए ख़राब हो सकती है.

वृश्चिक राशि 

 आज कुछ लोगों से आपको पूरा समर्थन मिलेगा. ऑफिस के काम से संबंधित आपको यात्रा करनी पड़ सकती है. ये यात्रा फायदेमंद रहेगी. पैसों के संबंध में अच्छी खबर मिल सकती है. आज किसी कंपनी से आपको जॉब के लिए ऑफर आ सकता है. आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात होने के संकेत है. आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है. आप अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बितायेंगे. माँ दुर्गा को इत्र चढ़ाएं, सभी काम में आप सफल होंगे.

धनु राशि 

 आज आप धार्मिक क्रियाकलापों में भाग लेंगे. खानपान में रुचि बढ़ेगी. कारोबार में लाभ की स्थितियां निर्मित होंगी. व्यावसायिक यात्रा सफल होगी. संतान की ओर से चिंतामुक्त होंगे. आपके कानूनी कामों में गति आएगी. आय के साधन बनाने के प्रयास सफल होंगे. यात्रा के दौरान किसी विशेष व्यक्ति से मुलाकात लाभदायक हो सकती है. दूसरों को खुशियाँ देकर और पुरानी गलतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे. तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों. आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं.

मकर राशि 

 अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें. आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी. अपने जीवन-साथी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से पहले सोच लें. अगर मुमकिन हो तो इससे बचें, क्योंकि इन बातों के बाहर फैलने का ख़तरा है. ख़ुशमिज़ाज रहें और प्यार की राह में बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें. आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए.

कुंभ राशि 

 आज आपकी ऊर्जा का स्तर बेहतर रहेगा. आज आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. किसी नये प्रोजेक्ट पर काम करने से आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा. माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा. साथ ही शाम को उनके साथ किसी धार्मिक स्थल पर जायेंगे. किसी अपनों से आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी. इस राशि के छात्रों का आज पढ़ाई के प्रति रूझान बना रहेगा. आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आ सकती है, जिन्हें आप सफलतापूर्वक निभायेंगे. सुबह उठने के बाद धरती माँ को छूकर प्रणाम करें, घर में सुख-शांति बना रहेगा.

मीन राशि 

आज व्यापार के क्षेत्र में आपको लाभ होगा. संतानों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. आप के व्यवसाय से अन्य व्यापारी भी धन का लाभ ले पाएंगे. लंबे प्रवास का योग बलवान है. स्वास्थ्य संभालकर चलिएगा. दूर स्थित स्नेहीजनों के समाचार मिलेंगे. मध्याह्न के बाद कार्यालय में उपरी अधिकारी का सहयोग मिलेगा. गृहस्थों को सुख और संतोष की भावना आज दिनभर मन में रहेगी. व्यावसायियों को पदोन्नति से लाभ होगा. सम्मान होने से आज मन प्रसन्न रहेगा. विपरीत लिंगीय व्यक्तियों के साथ संभलकर व्यवहार करें नहीं तो परेशानी होगी. पैसों के मामलों में आप बहुत उदार हो सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देव शयन काल से एक माह पहले ही यानी साढ़े पांच माह इस वार विवाह मुहूर्त पर रोक लगेगी

कुछ लोग अधिक गर्मी की वजह से मई ,जून की बजाय जुलाई महीने में विवाह बंधन में बंधना चाहते हैं उनके लिए इस बार ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि इस बार...