पं. रविकांत दुबे
मेष राशि
लाभ की स्थिति बन रही है. थोड़ी व्यस्तता से काम पूरे होंगे, धन लाभ होगा. इस सप्ताह स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति में सुधार होगा. शिक्षा, प्रतियोगिता और करियर में विशेष सफलता मिल सकती है.
वृष राशि
करियर की स्थिति में सुधार होगा, बहुत सारे महत्वपूर्ण काम इस समय निपटा सकेंगे , परिवार में शांति रहेगी, मानसिक तनाव कम होता जाएगा. धन का आगमन ठीक बना रहेगा, कर्जे कम होंगे.
मिथुन राशि
स्वास्थ्य थोड़ा परेशान कर सकता है. हालांकि करियर की स्थिति बेहतर होती जायेगी. धन की स्थिति ठीक बनी रहेगी, रुका हुआ धन प्राप्त होगा. संतान के साथ तालमेल और व्यवहार पर ध्यान दें.
कर्क राशि
पारिवारिक और वैवाहिक जीवन कुल मिलाकर ठीक रहेगा. धन और करियर की स्थिति में सुधार होता जाएगा. करियर और संपत्ति सम्बन्धी कार्य इस समय निपटा लें.
सिंह राशि
काम की अधिकता रहेगी. करियर में कोई छोटा मोटा परिवर्तन हो सकता है. धार्मिक और अध्यात्मिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे. धन और करियर की स्थिति अच्छी बनी रहेगी.
कन्या राशि
धन प्राप्ति के योग बनेंगे. करियर में लाभ होगा, धन की वृद्धि होगी. स्थान परिवर्तन तथा काम की अधिकता रह सकती है. संतान और उसके करियर को लेकर कुछ चिंता रह सकती है.
तुला राशि
धन की स्थिति अच्छी रहेगी, धन निरंतर मिलता रहेगा. संपत्ति और वाहन से जुडी हुयी समस्यायें रह सकती हैं, संतान के करियर और जीवन में समस्या की स्थिति बन रही है
वृश्चिक राशि
रुका धन मिलेगा, धन लाभ की स्थितियां बनेंगी. अविवाहितों के विवाह की स्थितियां बन सकती हैं. इस सप्ताह अपने महत्वपूर्ण काम निपटाने का प्रयास करें.
धनु राशि
मानसिक चिंतायें समाप्त होंगी. व्यस्तता बहुत रहेगी, हालांकि धन लाभ के योग भी बनेंगे. स्थान परिवर्तन और करियर में बदलाव के योग हैं. संपत्ति या वाहन का लाभ, इस समय हो सकता है.
मकर राशि
करियर में कुछ नये अवसर इस समय आ सकते हैं. धन और परिवार की स्थिति कुल मिलाकर ठीक बनी रहेगी. स्वास्थ्य और वाणी पर ध्यान बनाये रखें.
कुम्भ राशि
शिक्षा और करियर के मामले में काफी व्यस्त रह सकते हैं. संपत्ति या वाहन सम्बन्धी लाभ के योग बन रहे हैं. खान पान का ध्यान रखें और वाणी पर नियंत्रण रखें.
मीन राशि
सप्ताह की शुरुआत से धन लाभ होता रहेगा. दौड़ भाग तो बढ़ेगी, पर महत्वपूर्ण काम भी बन जायेंगे. करियर और शिक्षा की रुकावटें दूर होती जायेंगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें