प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के मुख्य आतिथ्य में बाल भवन में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह मुरार कैन्ट के कार्यक्रम में होंगे शामिल
कलेक्टर सिंह ने गूगल मीट के जरिए की तैयारियों की समीक्षा
ग्वालियर जिले में भी 2 से 11 मई तक “लाड़ली लक्ष्मी उत्सव” मनाया जा रहा है। “लाड़ली लक्ष्मी उत्सव” के तहत मुख्य कार्यक्रम 8 मई को आयोजित होंगे। इस दिन जिले में लगभग 300 स्थानों पर लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के तहत कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में भोपाल में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के सभी कार्यक्रमों में होगा।
लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के तहत 8 मई को जिले का मुख्य कार्यक्रम सायंकाल यहाँ बाल भवन में जिले के प्रभारी मंत्री एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह मुरार कैन्ट में आयोजित विकासखण्ड मुरार के लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी तरह अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
ग्वालियर नगर निगम क्षेत्र में 44 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें 10 शासकीय संस्थाओं के सभागारों और 19 शासकीय एवं 15 अशासकीय विद्यालयों के कार्यक्रम शामिल हैं। इसके अलावा जिले की सभी 255 ग्राम पंचायतों, जिले की सभी नगर पालिका व नगर परिषद एवं सभी जनपद पंचायत मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। जिले का मुख्य कार्यक्रम बाल भवन में सायंकाल 5 बजे से आयोजित होगा। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी ने शनिवार को गूगल मीट के जरिए 8 मई को होने जा रहे कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अनिवार्यत: आमंत्रित करें।
यह गतिविधियाँ होंगीं
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला-बाल विकास श्री राजीव सिंह ने बताया कि लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के तहत 8 मई को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में लाड़ली फेस्ट, बालिकाओं पर केन्द्रित चित्रकला, बालिका सम्मान तथा कन्या पूजन, लाड़ली बालिकाओं के लिये कैरियर काउंसलिंग, लाड़ली गौरव यात्रा, उपाधि प्राप्त लाड़ली बालिकाओं का सम्मान, केवल बेटियों वाले माता-पिता का सम्मान तथा बालिकाओं पर केन्द्रित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम इस दिन आयोजित किए जायेंगे।
पीले चावल देकर लाड़ली लक्षमियों को न्यौता
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री राजीव सिंह ने बताया कि जिले में एक लाख से अधिक लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को घर-घर जाकर 8 मई को आयोजित होने जा रहे लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता दिया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका समाज सेवक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों की दीदियों सहित अन्य मैदानी कर्मचारियों ने घर-घर जाकर पीले चावल व आमंत्रण-पत्र दिए हैं।
मुख्यमंत्री चौहान जिले की लाड़ली लक्ष्मी महक को करेंगे सम्मानित
लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के तहत भोपाल में 8 मई को आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जिले की लाड़ली लक्ष्मी कु. महक श्रीवास्तव को सम्मानित करेंगे। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित करने के लिये पूरे प्रदेश से तीन बालिकाओं का चयन किया गया है, जिसमें ग्वालियर की लाड़ली लक्ष्मी कु. महक भी शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें