google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : केंद्रीय मंत्री तोमर ने तालाब निर्माण कार्य में किया श्रमदान

केंद्रीय मंत्री तोमर ने तालाब निर्माण कार्य में किया श्रमदान

 मुरैना जिले में बनाए जा रहे हैं 106 अमृत सरोवर



मुरैना/ग्वालियर  देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत,देशव्यापी श्रंखला के तहत, मुरैना जिले में बनाए जा रहे 106 अमृत सरोवरों (तालाबों) के निर्माण कार्य देखने के लिए आज दूसरे दिन भी केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद श्री नरेंद्र सिंह तोमर मौके पर पहुंचे। श्री तोमर ने ग्राम भटपुरा पंचायत रूपाका तोर, जनपद पंचायत सबलगढ़, जिला मुरैना में निर्माणाधीन तालाब का अवलोकन करने के साथ ही वहां श्रमदान भी किया। 

इस दौरान श्री तोमर ने अधिकारियों से कहा कि तालाब बन जाने के बाद इसके माध्यम से आसपास के किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलना सुनिश्चित किया जाएं। श्री तोमर ने कहा कि जल संरक्षण के प्रति सभी लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के निर्णय अनुसार, राज्य सरकार, जिला प्रशासन, जिला पंचायत एवं अन्य संबंधित विभागों के सहयोग से तालाबों का निर्माण किया जा रहा है। इनके बन जाने पर भू-जल स्तर बढ़ेगा तथा खेती-किसानी का सिंचित रकबा भी बढ़ेगा तथा भविष्य के लिए क्षेत्रवासियों को काफी सहूलियत हो जाएगी।

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर द्वारा अवलोकन के दौरान जौरा के विधायक श्री सूबेदार रजौधा,भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री योगेशपाल गुप्ता, पूर्व मंत्री श्री मुंशीलालसहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह सहितसंबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देव शयन काल से एक माह पहले ही यानी साढ़े पांच माह इस वार विवाह मुहूर्त पर रोक लगेगी

कुछ लोग अधिक गर्मी की वजह से मई ,जून की बजाय जुलाई महीने में विवाह बंधन में बंधना चाहते हैं उनके लिए इस बार ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि इस बार...