ग्वालियर 12 दिसम्बर / कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में इस बार 78 आवेदक अपनी समस्यायें लेकर पहुँचे। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इन सभी लोगों की समस्यायें एक – एक कर सुनीं। साथ ही आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में मदद की आस में पहुँचे दिव्यांगजनों को बैसाखियाँ प्रदान की गईं। साथ ही जरूरतमंदों को ट्राइस्किल मुहैया कराने के निर्देश भी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय को दिए गए। इसके अलावा जमीन संबंधी आवेदन जल्द से जल्द निराकरण के लिये राजस्व अधिकारियों को दिए गए। जरूरतमंद मरीजों के इलाज का इंतजाम भी जन-सुनवाई में कराया गया। जन-सुनवाई में कुल 78 आवेदनों में से 49 आवेदन दर्ज किए गए हैं। शेष 29 आवेदन आवश्यक टीप अंकित कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को सीधे ही निराकरण के लिये दिए गए। संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव जैन सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने भी जन-सुनवाई में लोगों की समस्यायें सुनीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें