google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिये रजिस्ट्रीकरण व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिये रजिस्ट्रीकरण व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

ग्वालियर 12 दिसम्बर / भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत मतदाता सूचियों का काम अद्यतन करने के लिये रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिये अलग-अलग अधिकारियों की तैनाती की है। 

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण के लिये एसडीएम ग्वालियर श्री बृजबिहारी लाल श्रीवास्तव को रजिस्ट्रीकरण एवं तहसीलदार तानसेन श्री दिव्य दर्शन शर्मा, नायब तहसीलदार बड़ागाँव श्री दीपेश धाकड़ व नायब तहसीलदार पुरानी छावनी श्री राघवेन्द्र कुशवाह को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर के लिये एसडीएम ग्वालियर सिटी श्री अतुल सिंह को रजिस्ट्रीकरण एवं अपर तहसीलदार कुलैथ श्री लाल सिंह राजपूत, अपर तहसीलदार बहोड़ापुर श्री सतेन्द्र सिंह तोमर व नायब तहसीलदार मुरार श्री सैयद बरकात हैदर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। 

विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व के लिये एसडीएम झांसी रोड़ श्री विनोद सिंह को रजिस्ट्रीकरण एवं तहसीलदार मुरार श्री विजय त्यागी, तहसीलदार सिटी सेंटर श्री सुरेश यादव व अपर तहसीलदार मेहलगांव श्री शत्रुघ्न सिंह चौहान को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर दक्षिण के लिये एसडीएम लश्कर श्री नरेश गुप्ता को रजिस्ट्रीकरण एवं तहसीलदार गिरवाई श्री शिवदत्त कटारे, अपर तहसीलदार लश्कर श्री रमाशंकर सिंह व अधीक्षक भू-अभिलेख श्री रविनंदन तिवारी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। 

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र भितरवार के लिये एसडीएम भितरवार श्री देवकीनंदन सिंह को रजिस्ट्रीकरण एवं तहसीलदार भितरवार श्री अनिल राघव, तहसीलदार चीनौर श्री रत्नेश शर्मा व नायब तहसीलदार घाटीगाँव श्री दिनेश चौरसिया को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। विधानसभा क्षेत्र डबरा के लिये एसडीएम डबरा श्री मुनीष सिंह सिकरवार को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार डबरा श्री विनीत गोयल, नायब तहसीलदार बिलौआ श्री नवल किशोर जाटव व नायब तहसीलदार पिछोर श्री अनिल कुमार नरवरिया को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देव शयन काल से एक माह पहले ही यानी साढ़े पांच माह इस वार विवाह मुहूर्त पर रोक लगेगी

कुछ लोग अधिक गर्मी की वजह से मई ,जून की बजाय जुलाई महीने में विवाह बंधन में बंधना चाहते हैं उनके लिए इस बार ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि इस बार...