राजस्व अधिकारियों को निर्देश शेष पात्र हितग्राहियों को इन योजनाओं से लाभान्वित कराएँ
ग्वालियर 12 दिसम्बर / जिले में स्वामित्व योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत शेष शत प्रतिशत किसानों को लाभान्वित कराने के लिये विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देश पर मंगलवार को जिले के सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों की बैठक लेकर इन दोनों योजनाओं सहित राजस्व विभाग की अन्य गतिविधियों की समीक्षा की गई।
संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव जैन ने बैठक में सभी तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों से कहा कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत शतप्रतिशत पात्र किसानों का पंजीयन सुनिश्चित करें। साथ ही ई-केवायसी, एलआर लिंकिंग और एनपीसी आई का काम 15 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश सभी तहसीलदारों को दिए गए। स्वामित्व योजना के तहत प्रचलित आर ओ आर एंट्री का प्रथम प्रकाशन 30 दिसम्बर तक पूर्ण करने पर बैठक में जोर दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें