सरकारी योजनाओ का हित्ग्राहीयो को मिलना चाहिये पूरा लाभ दिये निर्देश
अजय अहिरवार aapkedwar news
पलेरा - सरकार द्वारा महिला बाल विकास विभाग के अन्तर्गत चलाई जा रही योजनाओ का लाभ हित्ग्राहीयो तक शत प्रतिशत पहुँचे इसी को लेकर आज परियोजना अधिकारी प्रदीप मिश्रा पलेरा के द्वारा स्यावनी मे सेक्टर मीटिंग खरो और जेवर की समीक्षा बैठक ली गई जिसमे पोषण ट्रैकर प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना लाड़ली लक्ष्मी योजना के बारे मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ से बिस्तार से जानकारी ली गई साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के द्वारा की जा रही गतिविधियों पर भी चर्चा की गयी परियोजना अधिकारी प्रदीप मिश्रा के द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को आवश्यक निर्देश दिये और कहा की निर्देशो का कड़ाई से पालन करे सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओ से कोई भी हित्ग्राही वंचित नही रहना चाहिये यदि कोई हित्ग्राही किसी योजना से बंचित रह्ता है तो इसकी जिम्मेदारी आप लोगो की होगी किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदास्त नही की जायेगी समय से आंगनवाड़ी केन्द्रो का संचालन व घर घर जाकर हित्ग्राहीयो से सम्पर्क करे तथा बच्चो का वजन ले जो बच्चे कुपोषित है उनको एन आर सी मे भर्ती करवाये आज मीटिंग के दौरान अनुपस्थित रहने व काम मे लापरवाही बरतने पर लगभग 10 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के ऊपर कार्यवाही की गयी इस मौके पर परियोजना अधिकारी प्रदीप मिश्रा एम आई एस ऑपरेटर कफील, ब्लॉक् कोर्डिनेटर ओम प्रकाश शुक्ला, व खरो व जेवर सैक्टर की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताये मौजूद रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें