अंतरविभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर श्रीमती चौहान ने दिए निर्देश
जिन विभागों की रैंकिंग गिरी है उनके अधिकारियों को जारी होंगे नोटिस
सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण को गंभीरता से लें। जिन विभागों के अधिकारियों की ढ़िलाई की वजह से सीएम हैल्पलाइन के निराकरण में जिले की रैंकिंग खराब होगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। यह बात कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में संबंधित अधिकारियों को आगाह करते हुए कही। उन्होंने सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण की रैंकिंग गिरने पर लगभग आधा दर्जन विभाग के अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई। साथ ही संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
सोमवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर ने भारतीय स्टेट बैंक के समन्वयक एवं लीड बैंक प्रबंधक को आगाह करते हुए कहा कि सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों का तेजी से निराकरण कराएं, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। उन्होंने डाइट व महिला बाल विकास सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों को अभियान बतौर निराकृत करने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार व श्री टी एन सिंह, जिले के सभी एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। डबरा व भितरवार के एसडीएम तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए।
ई-रिक्शा संचालन व्यवस्था को जल्द से जल्द मूर्तरूप देने पर जोर
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार ई-रिक्शा को शिफ्ट में संचालित कराने की व्यवस्था को जल्द से जल्द धरातल पर लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा सात दिन में इसकी पूरी तैयारी कर लें। नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने बैठक में जानकारी दी कि दो शिफ्ट में रिक्शे संचालित करने के लिये रात वाली शिफ्ट के लिये चिन्हित रिक्शों पर सफेद रंग व दिन में संचालित होने वाले रिक्शों पर पीले रंग से पट्टी बनाई जायेगी। बैठक में कहा गया कि जिन ई-रिक्शों का पहले पंजीयन हुआ है उन्हें दो महीने के लिये दिन की शिफ्ट दी जाए। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हुए निर्णय के अनुसार शहर में दो शिफ्टों दोपहर 3 बजे से रात्रि 3 बजे एवं रात्रि 3 बजे से दोपहर 3 बजे तक की शिफ्ट में रिक्शे संचालित होंगे। समिति के निर्णय अनुसार ई-रिक्शा की शिफ्ट बदलती रहेंगीं।
शहर का विजन डॉक्यूमेंट का प्रजेण्टेशन भी हुआ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार ग्वालियर शहर सहित जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के सुनियोजित विकास के लिये अलग-अलग विजन डॉक्यूमेंट (पंचवर्षीय कार्ययोजना) तैयार की जा रही है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सोमवार को हुई अंतरविभागीय समन्वय बैठक में ग्वालियर शहर के विजन डॉक्यूमेंट का प्रजेण्टेशन देखा। उन्होंने कहा कि विजन डॉक्यूमेंट में सांसद व क्षेत्रीय विधायकों द्वारा बताए गए कार्यों को प्रमुखता से शामिल किया जाए। नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने ग्वालियर के विजन डॉक्यूमेंट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही कहा कि विजन डॉक्यूमेंट को जल्द ही अंतिम रूप दिया जायेगा।
सभी विभाग जल्द से जल्द वृक्षारोपण के लक्ष्य की पूर्ति करें
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि सभी विभाग वृक्षारोपण के लिये निर्धारित लक्ष्य के अनुसार जल्द से जल्द पौधे रोपें। साथ ही रोपे गए पौधों के फोटोग्राफ वायुदूत एप पर अपलोड करें। उन्होंने पौधों की सुरक्षा व पानी की व्यवस्था करने पर विशेष बल दिया।
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के लिए सभी विभाग लक्ष्य अनुसार सहयोग राशि दें
राष्ट्र व सैनिकों के प्रति एकजुटता व सदभावना व्यक्त करने के लिये आगे आने का आह्वान कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सभी विभागों के अधिकारियों से किया। उन्होंने कहा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के लिये सभी शासकीय विभाग भी लक्ष्य के अनुसार सहयोग राशि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को उपलब्ध कराएं। कलेक्टर ने कहा इस काम में देरी न हो।
स्कूलों व खेल मैदानों से हटवाएं अतिक्रमण
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि स्कूलों व खेल मैदानों की जमीन पर हुए अतिक्रमण को सूचीबद्ध करें। साथ ही अभियान बतौर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें