google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : ग्वालियर बना विश्व की सबसे बड़ी हरित दौड़ का साक्षी

ग्वालियर बना विश्व की सबसे बड़ी हरित दौड़ का साक्षी

 स्वच्छता के लिए जवानों ने लगाई दौड़

ग्वालियर । पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति सामूहिक जागरूकता का अनूठा उदाहरण पेश करते हुए ग्रीन हार्टफुलनेस रन का भव्य आयोजन किया। यह दौड़ विश्व की सबसे बड़ी हरित दौड़ों में से एक साबित हुई, जिसमें ग्वालियर से 600 से अधिक तथा भारत में लगभग 18,000 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

ब्राइटर माइंड स्कूल के बच्चों ने आंखों पर पट्टी बांधकर रंग पहचानने और नोट पर लिखे नंबर पढ़ने जैसी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

रंजीत परिहार प्रथम, गोलू गुर्जर द्वितीय एवं रानू गुर्जर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा सांत्वना पुरस्कार पारस सेंगर एवं करन सिंह भदोरिया को मिला। वहीं महिला वर्ग में पीहू राणा को प्रथम, सृष्टि परमार को द्वितीय एवं पायल भदौरिया तृतीय स्थान मिला। सांत्वना पुरस्कार राध्या कुशवाह एवं राधिका भदौरिया को दिया गया।

पौधे एवं जूट के बैग किए वितरित

सभी प्रतिभागियों को पौधे एवं अतिथियों को जूट के बैग वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस सत्र में पीटीएस तिघरा से आए 200 जवानों ने भाग लिया और अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को विशेष बनाया। ग्रीन हार्टफुलनेस कोऑर्डिनेटर श्रीमती अर्चना शर्मा ने कहा, “यह दौड़ केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का जन आंदोलन है। हमें अपने पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाने और इसे सुरक्षित रखने की दिशा में कदम बढ़ाना होगा।”इस आयोजन में नगर निगम,योग आयोग, पतंजलि योग समिति सहित शहर के योग सामाजिक तथा शैक्षणिक संस्थानो का सराहनीय सहयोग रहा ।कार्यक्रम का संचालन डॉ. बिंदु सिंघल ने किया और दौड़ एवं विजेताओं का चयन मुख्तियार सर के मार्गदर्शन में किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

1एप्रिल 2025, मंगळवारचा पंचांग

* सूर्योदय:-* 06:12 दुपारी   * सूर्यास्त:-* 18:37 दुपारी  * श्रीविक्रमासावत -2082* शेक -1947  *श्री वीरातिवाना संवत- 2551*  *सूर्य*: - सूर्य...