google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर में हुआ कैरियर जागरुकता का आयोजन

प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर में हुआ कैरियर जागरुकता का आयोजन

 

ग्वालियर / प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर के एच.आर. सी.एस. मार्केटिंग फामा क्लब के द्वारा दो दिवसीय कैरियर जागरुकता का आयोजन संस्थान के प्रांगण में किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संस्थान के छात्र-छात्राओं को विभिन्न कैरियर विकल्पों उनके लाभ आवश्यक योग्यता और संभावनाओं के बारे में जागरुक करना रहा।
संस्थान के निदेशक डाॅ. निशांत जोशी ने बताया कि हमारा संस्थान समय-समय पर हमारे संस्थान के छात्र एवं छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम कराता रहता है जिसमें सभी छात्र एवं छात्राओं को रोजगार कौशल विकसित करने में मदद कैसे मिल सकती है सिखाया जाता है।
संस्था की सह निदेशिका डाॅ. तारिका सिंह सिकरवार ने बताया कि आज के समय में इन्टरनेट के माध्यम से हम सही और गलत का चुनाव कर सकते है कि किस क्षेत्र में अपने कैरियर को संवारा जा सकता है लेकिन सभी छात्र एवं छात्राओं को अपनी तकनीक पर भी काम करना होगा जिससे वो अपनी जिन्दगी में सफल हो सके और अपने आप को समृद्ध कर सके।
कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन मि. जय प्रकाश गुप्ता टाइम्स, डायरेक्टर, ग्वालियर ने बताया कि आज के समय में अपने कैरियर को बनाने के लिए बहुत से अवसर है लेकिन अवसर तभी मिलता है जब हम पूरी तरह से सक्षम होते है उन्होंने यह भी बताया कि मैनेजमेंट के छात्र एवं छात्राऐं अपने कैरियर को एच.आर. फाइनेंस मार्केटिंग आदि में बना सकते है उन्होंने छात्र एवं छात्राओं को मोटीवेट भी किया इस कार्यक्रम के दौरान संस्थान में पढ़ने वाले बी.बी.ए., बी.काॅम., बी.सी.ए. कोर्स के करीब 450 से ज्यादा छात्र एवं छात्राओ ने हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम के समन्वयक डाॅ. निश्चय उपमन्यु तथा सह-समन्वयक मि. विभव शंकर श्रीवास्तव रहे तथा कार्यक्रम के दौरान संस्थान के अन्य फैकल्टी मेम्बर भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

1एप्रिल 2025, मंगळवारचा पंचांग

* सूर्योदय:-* 06:12 दुपारी   * सूर्यास्त:-* 18:37 दुपारी  * श्रीविक्रमासावत -2082* शेक -1947  *श्री वीरातिवाना संवत- 2551*  *सूर्य*: - सूर्य...