google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : ओबीसी महासभा ने किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

ओबीसी महासभा ने किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 aapkedwar news अजय अहिरवार 

टीकमगढ़:- जतारा में ओबीसी महासभा के युवा मोर्चा कार्यकारी जिला अध्यक्ष देवीदयाल चौरसिया उर्फ दिनेश बंदेले के साथ तमाम क्रांतिकारी साथियों ने अनुविभागीय अधिकारी जतारा कार्यालय पहुंचकर किसानों को खाद लेने में आ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा है। जिसमें महत्वपूर्ण बिंदु खाद वितरण केंद्रं पर पीने की पानी की उचित व्यवस्था बनाई जाए, किसानों को उचित मूल्य पर आसानी से खाद उपलब्ध कराया जाए,कालाबाजारी रोकी जाए और सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों द्वारा किसानों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग और मारपीट जैसे कृत्यों पर रोक लगाई जाए। जनचर्चा में विश्वससूत्रों से जानकारी के अनुसार सोमवार के दिन वेयरहाउस वाले वितरण केन्द्र पर पुलिसकर्मी द्वारा पत्रकार से अभद्रता की गई जिसकी बहुत निंदा की जा रही है। उपर्युक्त बिंदुओं को लेकर यदि कार्यवाही नहीं की जाती है तो ओबीसी महासभा बड़ा आंदोलन और प्रदर्शन करेगी जिसके लिए शासन प्रशासन की पूरी जिम्मेदारी रहेगी। इस मौके पर ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से राजकुमार चौरसिया,दीनदयाल अहिरवार,देशराज अहिरवार, अरविंद अहिरवार सहित तमाम क्रांतिकारी ओबीसी महासभा के सदस्य मौजूद रहे।

इनका कहना है-

मैं सभी बिंदुओं की जांच करवाता हूं और कोशिश करूंगा कि किसानों को समय पर और उचित मूल्य पर खाद मुहैया कराया जाए।

शैलेंद्र सिंह-

अनुविभागीय अधिकारी जतारा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

1एप्रिल 2025, मंगळवारचा पंचांग

* सूर्योदय:-* 06:12 दुपारी   * सूर्यास्त:-* 18:37 दुपारी  * श्रीविक्रमासावत -2082* शेक -1947  *श्री वीरातिवाना संवत- 2551*  *सूर्य*: - सूर्य...