google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : आदतन अपराधियों की फाइल तैयार कर उन पर निगरानी रखेंः आईजी सक्सैना

आदतन अपराधियों की फाइल तैयार कर उन पर निगरानी रखेंः आईजी सक्सैना

 

ग्वालियर। जमानत पर जेल से बाहर आये आदतन अपराधियों द्वारा अपराध की पुनरावृत्ति एवं जमानत शर्तों का उल्लंघन करने पर उनकी जमानत निरस्ती करने की कार्रवाई करें। हर्ष फायरिंग को रोकने के साथ ही फायरिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाकर अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाए। आदतन अपराधियों की गुण्डा और हिस्ट्रीशीट फाइल तैयार कर जेल से जमानत पर छूटकर आये आरोपियों की कार्यप्रणाली पर निगरानी रखी जाए। यह बात शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज अरविंद सक्सेना ने अपराध समीक्षा बैठक में कहीं।  

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अरविंद सक्सेना ने कहा कि वह अपने-अपने अनुभाग में ऐसे अपराधियों को चिन्हित करें, जो दीगर जिले से आकर ग्वालियर में अपराध घटित कर रहें हैं। पुलिस महानिरीक्षक ने जेल से जमानत पर बाहर आये आदतन अपराधी जिनके द्वारा अपराध की पुनरावृति एवं जमानत शर्तों का उल्लंघन किया गया है, उनकी जमानत निरस्ती की कार्यवाही हेतु न्यायालय को आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि जिले में हो रही फायरिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए और अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जाए। बैठक में उनके द्वारा होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के बाद लोगों द्वारा रोड पर चक्काजाम जैसी स्थिती निर्मित की जाती है जिससे आमजन को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसलिए ऐसी स्थिति निर्मित होने से पूर्व प्रभावी कार्यवाही की जाए और दुर्घटनाग्रस्त जगहों को चिन्हित कर वहां प्रभावी प्लान बनाये जाये। आईजी ग्वालियर ने पुलिस अधिकारियों को गंभीर घटना होने पर तत्काल नाकाबंदी प्लान को प्रभावी रूप से लागू करने के भी निर्देश दिये और कहा कि सभी राजपत्रित अधिकारी अपने अधीनस्थ थानों में जाकर समय-समय पर मीटिंग लेकर लंबित गंभीर अपराधों, मर्ग, गुम इंसान की समीक्षा कर उनके यथाशीघ्र निराकरण के प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जेल से छूटकर आये संपत्ति संबंधी अपराधों में वांछित आरोपियों की कार्यप्रणाली पर बारीकी से नजर रखी जाए। आईजी ने बैठक में कहा कि आप लोग चुनौतीपूर्ण मामलों की स्वयं मानीटरिंग करें एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दें। थानों में आने वाले पारिवारिक मामलों में उनकी काउंसलिंग कराकर झगड़े सुुलझाने के प्रभावी प्रयास किये जायें। उन्होंने कहा कि छेड़छाड करने वाले एवं नकबजनी के अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। बैठक में आईजी ने लंबित हत्या के प्रकरणों का शीध्र खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक (मध्य) अखिलेश रेनवाल, अति. पुलिस अधीक्षक (देहात) निरंजन शर्मा उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

1एप्रिल 2025, मंगळवारचा पंचांग

* सूर्योदय:-* 06:12 दुपारी   * सूर्यास्त:-* 18:37 दुपारी  * श्रीविक्रमासावत -2082* शेक -1947  *श्री वीरातिवाना संवत- 2551*  *सूर्य*: - सूर्य...