google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : किसानों को समय पर मिले खाद : दिग्विजय

किसानों को समय पर मिले खाद : दिग्विजय

टीकमगढ़ :- खरगापुर विधानसभा के बल्देवगढ़ में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव दिग्विजय सिंह गौर ने किसानों एवंकार्यकर्ताओं के साथ  बल्देवगढ़ sdm कार्यालय का घेराव किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन पत्र सोपा और कहा कि किसानों को समय पर खाद मिले जिससे किसान परेशान ना हो अगर किसानों को समय पर खाद नहीं मिलता है तो हम किसानों के साथ अनशन पर बैठने के लिए विवश हो जायेगे उन्होंने साथ ही मांग की बांध सूजारा नहर योजना के सभी फीडरों को खोला जाए जिससे किसानों को समय पर सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो I 

वही नगर बल्देवगढ़ के ग्वाल सागर तालाब एवं खरगापुर के तालाब में अत्यधिक कचरा हो गया है जिससे पानी दूषित हो रहा है जिसको शीघ्र ही दोनों तालाबों की सफाई कराई जाए वही नगर बल्देवगढ़ में बाईपास सड़क का कार्य जो अधूरा पड़ा है जिससे राहगीरों को हर दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसको शीघ्र ही निर्माण कार्य कराया जाए जिससे आमजन को राहत पहुंचे वहीं उन्होंने बिजली की समस्या को देखते हुए मांग की की ग्रामीण क्षेत्रों में जो ट्रांसफार्मर खराब पड़े हुए हैं उनको तत्काल ठीक करा कर विद्युत लाइनों में सुधार किया जाए जिससे किसानों को समय पर बिजली प्राप्त हो जिससे किसान अपनी बोनी समय पर कर सकें वहीं उन्होंने कई मुद्दों पर आमजन से मुलाकात की इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ,सेवादल दल अध्यक्ष नन्द राय जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ,अनुसूचित जाति कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीरज देशमुख , एन एस यू आई अंकित कश्यप ,आकाश तिवारी , केसब सेन, पुष्पेंद्र यादव ,श्रीराम यादव ,केहर सिंह , मुन्नाआदिवासी , देवेंद्र यादव , सरपंच  रतीरामअहिरवार , किशोरी आदिवासी ,  समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

1एप्रिल 2025, मंगळवारचा पंचांग

* सूर्योदय:-* 06:12 दुपारी   * सूर्यास्त:-* 18:37 दुपारी  * श्रीविक्रमासावत -2082* शेक -1947  *श्री वीरातिवाना संवत- 2551*  *सूर्य*: - सूर्य...