google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : मांची गांव में घुसे जंगली जानवर हायना का किया गया सफल रेस्क्यू

मांची गांव में घुसे जंगली जानवर हायना का किया गया सफल रेस्क्यू

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

रेस्क्यू किए गए हायना को  रात में जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया

टीकमगढ़  / विगत दिवस 23/11/2024 की सुबह लगभग 9 बजे एक जंगली जानवर हायना/लकड़बग्घा जंगल से भटकर माची गांव में एक घर में घुस गया।

जिसके बाद वन अमले को सूचना मिलते ही वन विभाग के द्वारा तत्परता दिखाते हुए माची गांव पहुंचकर हायना को रेस्क्यू के लिए सुरक्षित किया जाकर गांव वालों से सहयोग की अपील की गई। दिन भर इंतजार करने के बाद वन विभाग द्वारा  शाम को माची गांव में मुनादी कराते हुए गांव वालों को हायना के रेस्क्यू के दौरान सुरक्षित अपने घरों में रहने को कहा गया। रात्रि लगभग 9-10 बजे के बीच में घर में बंद हायना को सुरक्षात्मक तरीके से जंगल में छोड़ा गया तभी भीड़ को देखकर और ग्रामीणों के शोर शराबा से हायना जंगल का रास्ता भटक कर वापिस गांव की तरफ आने लगा तब माची गांव के ग्रामीणों की मदद से पूरे वन अमले के द्वारा हायना को रेस्क्यू करके सुरक्षित अपने कब्जे में लेकर माची गांव से बाहर ले जाकर आलपुर नर्सरी के जंगल में रात्रि में सुरक्षित छोड़ा गया।

हायना के रेस्क्यू के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हो पाई।

वन अमले की तत्परता और सूझबूझ से ग्रामीणों और हायना को सुरक्षित करते हुए सफल रेस्क्यू किया गया।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

1एप्रिल 2025, मंगळवारचा पंचांग

* सूर्योदय:-* 06:12 दुपारी   * सूर्यास्त:-* 18:37 दुपारी  * श्रीविक्रमासावत -2082* शेक -1947  *श्री वीरातिवाना संवत- 2551*  *सूर्य*: - सूर्य...