ग्वालियर। कांग्रेस पार्टी के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का कहना है कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार डबल भ्रष्टाचार में लिप्त है। विकास की बात करने वाली सरकार ने पिछले बीस साल में विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं किया है। वहीं अपनी नाकामी छिपाने के लिये कांग्रेस के प्रत्याशी को नक्सलवादी व आतंकवादी कहा जा रहा है।
शुक्रवार को ग्वालियर में संवाददाताओं से चर्चा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ग्वालियर की पहचान ग्वालियर मेला मैदान को निजी हाथों में बेचने का प्रयास कर रही है। इसका ग्वालियर की जनता के साथ हमारी पार्टी भी विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि जबलपुर के बरगी क्षेत्र में एक प्रोजेक्ट के कार्यों को 600 करोड़ की लागत से कमलनाथ सरकार ने मंजूरी दी थी, लेकिन सरकार बदलते ही जल जीवन मिशन के इन कार्यों को 1100 करोड़ की लागत बताकर मंजूरी दे दी गई। इस तरह भाजपा की सरकार डबल गति से भ्रष्टाचार कर रही है। विजयपुर विधानसभा में उपचुनाव में भाजपा के विकास के वादे खोखले साबित हो रहे है। बीस साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार है। तब भी विजयपुर में मूलभूत सुविधाओं की बेहद कमी है। प्रदेश के प्रमुख शहरों में शामिल ग्वालियर की स्थिति भी सड़क, बिजली, पानी के क्षेत्र में बेहद खराब हो गई है। स्मार्ट सिटी के नाम पर पूरे शहर को उजाड़कर रख दिया है। भाजपा सरकार विजयपुर में प्रशासन का दुरूपयोग करके चुनाव जीतना चाहती है। विजयपुर क्षेत्र श्योपुर जिले में आता है। यहां के कलेक्टर जो चुनाव से पहले वन विभाग में पदस्थ थे उनको ही चुनाव की जिम्मेदारी देकर वनमंत्री रामनिवास रावत को गलत तरीके से जिताने का काम भाजपा सरकार करने जा रही है। कांग्रेस पार्टी इन सबका क्षेत्र में जाकर प्रभावी तरीके से विरोध कर रही है। पत्रकारवार्ता में विधायक हेमंत कटारे, पूर्व विधायक प्रवीण पाठक, कांग्रेस जिला अध्यक्ष डा. देवेन्द्र शर्मा, प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह व रश्मि पंवार भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें