इंदौर से महाराष्ट्र के मनमाड शहर के बीच नई रेल लाइन बिछाने का काम अब जमीनी स्त पर शुरू हो गया है और जल्द ही नई रेल लाइन के लिए जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा। रेल मंत्रालय ने नई रेल लाइन के लिए अधिग्रहित होने वाली जमीन के लिए गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसके बाद अब राजस्व विभाग जमीन का आंकलन करेगा और जल्द ही भूमि अधिग्रहण कर मुआवजा देकर नई रेल लाइन बिछाने का काम शुरू किया जाएगा।568 किमी रह जाएगी इंदौर-मनमाड की दूरीइंदौर-मनमाड नई रेल लाइन प्रोजेक्ट महू से धार होते हुए धरमपुरी, ठीकरी, राजपुर, सेंधवा, सिरपुर, शिखंड, धुले, मालेगांव होकरमनमाड पहुंचेगी। पूरी परियोजना में 30 नए रेलवे स्टेशन भी बनाए जाएंगे। इसके पूरा होने के बाद इंदौर और मुंबई की दूरी 568 किमी रह जाएगी। इस परियोजना में मप्र के तीन जिलों के 77 गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। जिनमें बडवानी जिले के 39, धार जिले के 28 और गरखोन जिले के 10 गांव शामिल हैं। आगामी पांच साल में इस प्रोजेक्ट को तैयार रखने का लक्ष्य रखा गया है।इन गांवों की जमीन होगी अधिग्रहितधार जिला- राती तलाई, सेवरी माल, सराय तालाब, आंवलिया, चुंडीपुरा बीके, बियाघाटी, आंवलीपुरा, जामदा, झाड़ीबड़ोदा, जलवाय, नागझीरी, लुन्हेराखुर्द, सुंद्रेल, पटलावद, भीखरोन, पंधानिया, ग्यासपुर खेड़ी, एकलारा खुर्द, एकलारा, दुधी, भोंदल, चिकटयावड़, सिरसोदिया, दुंगी, कोठिदा, चौकी, भारूडपुरा बीके और भारूड़पुरा।
Featured Post
1एप्रिल 2025, मंगळवारचा पंचांग
* सूर्योदय:-* 06:12 दुपारी * सूर्यास्त:-* 18:37 दुपारी * श्रीविक्रमासावत -2082* शेक -1947 *श्री वीरातिवाना संवत- 2551* *सूर्य*: - सूर्य...
-
कल भी बसंत था,आज भी बसंत है। बसंत इसलिए है क्योंकि इसका कभी अंत नहीं होता। ये बारह साल में नहीं बल्कि हर साल आता है और हर जगह आता है। य...
-
ये खबर आपके लिए रोचक भी हो सकती है और तकलीफदेह भी ,लेकिन है ये आपसे बाबस्ता। आपके शहर में यदि कोई छोटा-बड़ा किला है तो आप खुशनसीब हैं ,क्यो...
-
हम हैं बदलाव थीम पर आयोजित हुआ अनुभूति सांपों के संरक्षण और उनके रेस्क्यू के लिए स्नेक कैचर के द्वारा दिया गया डिमॉन्स्ट्रेशन जतारा के सभी ग...
-
* सूर्योदय:-* 06:12 दुपारी * सूर्यास्त:-* 18:37 दुपारी * श्रीविक्रमासावत -2082* शेक -1947 *श्री वीरातिवाना संवत- 2551* *सूर्य*: - सूर्य...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें