मध्य रात्रि में किया खैर से भरी लकड़ी का ट्रक जप्त
Aapkedwar news –ajay ahirwar
जतारा–रात्रि लगभग 09 बजे वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक बड़ा टाटा कंपनी का ट्रक पठरा रोड स्टोन क्रेशर के पास माची ग्राम में खड़ा करके उसमें खैर की लकड़ी लोड करके उत्तर प्रदेश को ले जाने वाला है तब वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा के द्वारा तत्काल वन अमले और पुलिस बल का सहयोग लेते हुये मौके पर रवाना किया गया तो वन अमले एवं पुलिस की 100 डायल गाड़ी देखकर कुछ लोग भागते हुये दिखाई दिये जिनका पीछा करने पर रात का अंधेरे का फायदा उठाकर 2-3 लोग मौके से फरार हो गये तब वन अमले और पुलिस अमले के द्वारा वापस अपने वाहनों के पास आकर देखा कि एक लाल रंग का टाटा कम्पनी का बड़ा ट्रक पंजीयन क्रमांक UP-93 BT 5053 बंद अवस्था में खड़ा है जिसको चारों तरफ से देखने पर पाया गया कि उसके अन्दर आधे भाग में छोटे-छोटे लगभग एक से डेढ़ हाथ एवं 30 से 40 सेंटीमीटर की गोलाई के छीलनयुक्त एवं बिना छीळन के खैर के टुकडे (लकड़ी ) जिनकी संख्या लगभग 60 से 70 नग अनुमानित होगी ट्रक के अंदर भरी पाई गई ।
जिसके बाद लावारिश अवस्था में मिळे TATA कम्पनी के लाल रंग के ट्रक पजीयन क्रमांक UP93 BT 5053 एवं उसके अन्दर भरी वनोपज (खैर की लकड़ी) जप्त करके पुलिस बल एवं वन अमले के सहयोग से जतारा थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा कराने हेतु रवाना किया गया । और अज्ञात में वन अपराध प्रकरण क्रमांक 250/15 दर्ज किया गया।
खबर लिखे जाने तक वन विभाग जतारा द्वारा आरोपियों की खोजबीन हेतु प्रयास जारी है।
उक्त कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन में की गई जिसमें वन परिक्षेत्र जतारा का सम्पूर्ण वन अमला और पुलिस बल मौजूद रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें