google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : घरेलू सिलेंडर के रिसने से घर में लगी भीषड़ आग,घर गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक

घरेलू सिलेंडर के रिसने से घर में लगी भीषड़ आग,घर गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़:- थाना चंदेरा के अंतर्गत ग्राम हरकनपुरा में घरेलू सिलेंडर की पाइप में गैस रिसने से भीषड़ आग लग गई और पूरा कच्चा मकान और घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन आग बचाते– बचाते घर में रखा समान जलकर खाक हो गया पूरा मामला इस प्रकार है कि हरकनपुरा निवासी मिथिला पाल पति कम्मोद पाल सुबह लगभग 8 बजे खाना बना रही थी कि अचानक सिलेंडर का पाइप लीकेज हो गया और आग की लपटे पूरे घर में फैल गई जिससे कच्चे मकान में आग लग गई महिला जान बचाकर बाहर भागी और ग्रामीणों को आवाज लगाई आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े और आग बुझाने की कोशिश करने लगे बड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया पीड़ित ने बताया कि उनका बहुत नुकसान हो गया है पीड़ित गरीब महिला है प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है घटना की सूचना तत्काल लिधौरा तहसीलदार अजय झा को दी गई तहसीलदार ने तुरंत घटना को संज्ञान में लेते हुए हल्का पटवारी जितेंद्र अहिरवार को मौके पर भेजा जहां घटना स्थल का पंचनामा बनाकर आगे की कार्यवाही शुरू की गई I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

1एप्रिल 2025, मंगळवारचा पंचांग

* सूर्योदय:-* 06:12 दुपारी   * सूर्यास्त:-* 18:37 दुपारी  * श्रीविक्रमासावत -2082* शेक -1947  *श्री वीरातिवाना संवत- 2551*  *सूर्य*: - सूर्य...