google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा खेलो के महत्व एवं जीवन में खेलो की भूमिका के बारे में दी गई जानकारी

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा खेलो के महत्व एवं जीवन में खेलो की भूमिका के बारे में दी गई जानकारी

टीकमगढ़:- आज पुलिस लाइन टीकमगढ़ में स्थित खेल ग्राउंड में "*हम होंगे कामयाब*" अभियान के अंतर्गत ग्वालियर पब्लिक स्कूल टीकमगढ़ के बच्चो को  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा जीवन में खेलो के महत्व के बारे में जानकारी देकर खेल से होने वाले शारीरिक एवं मानसिक लाभ से अवगत कराया । साथ ही खेल ग्राउंड में उपस्थित खेल प्रशिक्षको द्वारा बच्चों को लोन टेनिस, बास्केट वाल, बॉली वाल, बेडमिंटन के खेलने के तरीको के बारे में जानकारी देकर बच्चों को उपरोक्त खेल खिलाये गये साथ ही बच्चों को रक्षित निरीक्षक  कैलाश पटेल द्वारा गुड टच एवं बेड टच के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के अंत में बच्चों एवं उपस्थित स्टाफ को स्वलपाहार वितरण किया गया।

बच्चे खेल कर अत्यधिक प्रसन्न हुए जिन्हे पुलिस अधीक्षक द्वारा  खेल ग्राउंड में प्रतिदिन खेलने आने के लिये प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, sdop टीकमगढ़ राहुल कटरे, रक्षित निरीक्षक कैलाश पटेल, सूबेदार उत्तम सिंह, पुलिस लाइन अधिकारी/कर्मचारी, खेल विभाग के प्रशिक्षक एवं स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

1एप्रिल 2025, मंगळवारचा पंचांग

* सूर्योदय:-* 06:12 दुपारी   * सूर्यास्त:-* 18:37 दुपारी  * श्रीविक्रमासावत -2082* शेक -1947  *श्री वीरातिवाना संवत- 2551*  *सूर्य*: - सूर्य...