google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : सिंधु सामाजिक सहायता ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद महिलाओं को राशन वितरण

सिंधु सामाजिक सहायता ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद महिलाओं को राशन वितरण


ग्वालियर /  पूज्य सिंध हिंदू जनरल पंचायत ग्रेटर ग्वालियर द्वारा गठित सिंधु सामाजिक सहायता ट्रस्ट ने समाज की निराश्रित महिलाओं के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के तहत महिलाओं को राशन सामग्री वितरित की गई और संक्रांति के अवसर पर सभी महिलाओं को गरम शॉल भी वितरित की एवं सामूहिक भोजन कराया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्वालियर शहर के एडिशनल एसपी श्री कृष्ण लालचंदानी जी  उपस्थित रहे। उन्होंने ट्रस्ट के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि समाज के कमजोर वर्ग की सहायता करना एक सराहनीय पहल है।

कार्यक्रम में ट्रस्ट के पदाधिकारी विजय श्रीचंद  वलेचा श्रीचंद पंजाबी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री भगवान दास लखवानी एवं प्रभारी श्री धनराज दर्रा एवं अन्य  गणमान्य सदस्य श्री पीतांबर लोकवानी गोपाल मोटवानी आलोक आहूजा मुकेश वासवानी सुशील कुकरेजा नरेंद्र छबलानी अमृत  मखीजानी संतोष वाधवानी निर्मल  आयलानी दिलीप हुंडवानी, रमेश रुपाणी प्रकाश पंजवानी मोनू कुकरेजा रोहित चंदवानी, सचिन राजपाल राजा मोटवानी भी उपस्थित रहे। ट्रस्ट ने समाज के प्रति अपने सेवा कार्यों को जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

1एप्रिल 2025, मंगळवारचा पंचांग

* सूर्योदय:-* 06:12 दुपारी   * सूर्यास्त:-* 18:37 दुपारी  * श्रीविक्रमासावत -2082* शेक -1947  *श्री वीरातिवाना संवत- 2551*  *सूर्य*: - सूर्य...