google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : टीकमगढ़
टीकमगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
टीकमगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया अपना हुनर, पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

Aapkedwar news –अजय अहिरवार 


 टीकमगढ़। आज टीकमगढ़ के स्थानीय नजर बाग प्रांगण में सांसद खेल स्पर्धा 2025 का जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के साथ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वप्निल तिवारी ने बताया कि सांसद खेल स्पर्धा 2025 का आज तीसरा दिवस था जिसमें खो-खो, कबड्डी, दौड़,गोला फेंक व चम्मच दौड़ जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं जिला स्तर पर संपन्न हुई, मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार, विवेक चतुर्वेदी, अनुराग वर्मा, राजेंद्र तिवारी, सरोज राजपूत, कलेक्टर अवधेश कुमार शर्मा, एसपी मनोहर सिंह मंडलोई, डीएसपी सीताराम ससत्या आदि रहे। मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता टीमों को प्रमाण पत्र व शील्ड सौंपी गई, साथ ही खेल पीटीआई कोचों को ट्रैक सूट गिफ्ट में दिया गया। विजेता टीमों में कबड्डी खेल में पुरुष टीमों में जतारा व महिला टीमों में टीकमगढ़ खेल टीम ने बाजी मारी, 100 मीटर दौड़ में पुरुषों में रोहित रैकवार टीकमगढ़ व महिला खिलाड़ियों वर्षा पाठक ने प्रथम स्थान पाया, गोला फेंक प्रतियोगिता में दिव्यांश रजक ने प्रथम स्थान पाया, तो वहीं चम्मच दौड़ महिला प्रतियोगिता में संध्या सोनी प्रथम स्थान पर रही। सांसद खेल स्पर्धा 2025 कार्यक्रम के संयोजक जितेंद्र जीतू सेन रहे। कार्यक्रम का संचालन आनंद कुशवाहा व जिनेंद्र धुवारा ने किया। केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत व परिश्रम से आज हमारे युवा खिलाड़ी देश-विदेश में जाकर अपने समाज का, अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं, ऐसी खेल प्रतिभाओं को हमें उभारना है जो आगे चलकर अपने समाज और देश का नाम रोशन करेंगी। खिलाड़ियों ने अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत सुनिश्चित की , उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी। आयोजन समिति में रविंद्र श्रीवास्तव, सुमित उपाध्याय, प्रतेंद्र सिंधई ,अभिषेक खरे रानू, रोहित खटीक, अरविंद खटीक, मुन्ना लाल साहू, प्रफुल्ल द्विवेदी, स्वप्निल तिवारी, अनीश खान,संजू यादव, ऋषि यादव, निशांत साहू, देवेंद्र नापित, बंटू शर्मा, पवन संझा, नरेश तिवारी, रोहित वैसाखिया, पंकज प्रजापति, हर प्रसाद कुशवाहा, वीरेंद्र परमार, अमित जैन,जनमेजय तिवारी,सुरेश दोंदरिया, वीरेंद्र चंद्रसोरिया, विवेक बंटी,अजय यादव,पूनम अग्रवाल, रिंकी भदौरा, मीरा खरे,रीना श्रीवास्तव, पुष्पा यादव,संध्या सोनी,विभा श्रीवास्तव आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

वन परिक्षेत्र जतारा में स्कूली विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुआ दूसरा और अंतिम अनुभूति कैंप

  • हम हैं बदलाव थीम पर आयोजित हुआ अनुभूति
  • सांपों के संरक्षण और उनके रेस्क्यू के लिए स्नेक कैचर के द्वारा दिया गया डिमॉन्स्ट्रेशन
  • जतारा के सभी गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के साथ सभी पत्रकार बंधु हुए शामिल

Aapkedwar news –अजय अहिरवार 


 मध्य प्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आम जनमानस में पर्यावरण, पारिस्थितिक तंत्र, और वनो के प्रति चेतना विकसित करने के उद्देश्य से स्कूली विद्यार्थियों के लिए दूसरे और अंतिम अनुभूति कैंप का आयोजन आलपुर आंवला हाईटेक नर्सरी में किया गया, जिसमे

*हम हैं बदलाव* थीम पर आधारित द्वितीय एवं अंतिम अनुभूति कैंप में सांपों के संरक्षण और रेस्क्यू किए जाने के लिए स्नेक कैचर विष्णु घोष के द्वारा डिमॉन्स्ट्रेशन दिया गया जिसमें सीएम राइज हायर सेकंडरी स्कूल जतारा और कन्या हाई सेकंडरी स्कूल जतारा के 52- 52 कुल 126 स्कूली विद्यार्थियों के साथ साथ स्कूलों के शिक्षक, गणमान्य नागरिक,जनप्रतिनिधि, एवम प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ अनुभूति मास्टर ट्रेनर्स के रूप में मनीषा बघाड़े उपवन मंडल अधिकारी टीकमगढ़,द्वारिका प्रसाद शुक्ला, मनोज चोबे और अनुभूति प्रेरक आरती कुशवाहा, ओमप्रकाश रैकवार,जालिम प्रजापति उपस्थित रहे ।

उक्त कैंप के आयोजन के दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने सुबह से पक्षी दर्शन करके नेचर ट्रेल पर चलते हुए पर्यावरण और वनो के बारे में बारीकी से सीखकर कैंप की अनुभूति करके शपथ के माध्यम से पर्यावरण और वनों की रक्षा करने का संकल्प लिया गया।

अनुभूति कैंप के दौरान विद्यार्थियों के द्वारा प्रकृति का एहसास करते हुऐ, सांस्कृतिक कार्यक्रम करके अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता संघ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ सभी मंडल अध्यक्ष एवं जतारा के सभी पत्रकार बंधु उपस्थित रहे जिन्होंने मास्टर्स ट्रेनर्स के साथ साथ बच्चों को पर्यावरण के साथ साथ कानून से संबंधित बहुत ही रोचक जानकारियां दी गई और बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुऐ अनुभूति कैंप में दिए गए सन्देश को समाज में प्रसारित करने का आह्वान किया गया। 


अनुभूति कैंप के दौरान जतारा रेंजर शिशुपाल अहिरवार के द्वारा भी स्कूली विद्यार्थियों को ज्ञान वर्धक जानकारी दी गई। कैंप के दौरान क्वीज प्रतियोगिता के साथ साथ मौखिक प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई जिसमे प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को शील्ड एवम प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए , साथ ही दोनों विद्यालयों के लिए वन विभाग की तरफ से अनुभूति और वन विभाग के लोगों वाला स्मृति चिन्ह शील्ड के रूप में प्रदान किया गया। 

कैंप में आए हुऐ विद्यार्थियों को अनुभूति बुक, कैप, बैग एवम पेन वितरित किया गया। कैंप के दौरान सभी विद्यार्थियों के लिए सुबह का चाय नाश्ता, दोपहर का स्वादिष्ट भोजन और शाम को चाय बिस्कुट प्रदान किया गया।

उक्त अनुभूति कैंप में सीएम राइज हायर सेकंडरी स्कूल और कन्या हायर सेकंडरी स्कूल के   शिक्षक और शिक्षिकाएं 

 एवं वन विभाग का संपूर्ण वन अमला उपस्थित रहा।

आज का द्वितीय एवं अंतिम अनुभूति कैंप जतारा रेंजर शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व और निर्देशन में सफलता पूर्वक आयोजित कराया गया। जिसमे पर्यावरण से संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को दी गई।

घरेलू सिलेंडर के रिसने से घर में लगी भीषड़ आग,घर गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़:- थाना चंदेरा के अंतर्गत ग्राम हरकनपुरा में घरेलू सिलेंडर की पाइप में गैस रिसने से भीषड़ आग लग गई और पूरा कच्चा मकान और घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन आग बचाते– बचाते घर में रखा समान जलकर खाक हो गया पूरा मामला इस प्रकार है कि हरकनपुरा निवासी मिथिला पाल पति कम्मोद पाल सुबह लगभग 8 बजे खाना बना रही थी कि अचानक सिलेंडर का पाइप लीकेज हो गया और आग की लपटे पूरे घर में फैल गई जिससे कच्चे मकान में आग लग गई महिला जान बचाकर बाहर भागी और ग्रामीणों को आवाज लगाई आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े और आग बुझाने की कोशिश करने लगे बड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया पीड़ित ने बताया कि उनका बहुत नुकसान हो गया है पीड़ित गरीब महिला है प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है घटना की सूचना तत्काल लिधौरा तहसीलदार अजय झा को दी गई तहसीलदार ने तुरंत घटना को संज्ञान में लेते हुए हल्का पटवारी जितेंद्र अहिरवार को मौके पर भेजा जहां घटना स्थल का पंचनामा बनाकर आगे की कार्यवाही शुरू की गई I 

वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा की लागतार चौथे दिन जप्ती की बड़ी कार्यवाही

 मध्य रात्रि में किया खैर से भरी लकड़ी का ट्रक जप्त

Aapkedwar news –ajay ahirwar


जतारा–रात्रि लगभग 09 बजे वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक बड़ा टाटा कंपनी का ट्रक पठरा रोड स्टोन क्रेशर के पास माची ग्राम में खड़ा करके उसमें खैर की लकड़ी लोड करके उत्तर प्रदेश को ले जाने वाला है तब वन परिक्षेत्र अधिकारी  जतारा के द्वारा तत्काल वन अमले और  पुलिस बल का सहयोग लेते हुये मौके पर रवाना किया गया तो वन अमले एवं पुलिस की 100 डायल गाड़ी देखकर कुछ लोग भागते हुये दिखाई दिये जिनका पीछा करने पर रात का अंधेरे का फायदा उठाकर 2-3 लोग मौके से फरार हो गये तब वन अमले और पुलिस अमले के द्वारा वापस अपने वाहनों के पास आकर देखा कि एक लाल रंग का टाटा कम्पनी का बड़ा ट्रक पंजीयन क्रमांक UP-93 BT 5053 बंद अवस्था में खड़ा है जिसको चारों तरफ से देखने पर पाया गया कि उसके अन्दर आधे भाग में छोटे-छोटे लगभग एक से डेढ़ हाथ एवं 30 से 40 सेंटीमीटर की गोलाई के छीलनयुक्त एवं बिना छीळन के खैर के टुकडे (लकड़ी ) जिनकी संख्या लगभग 60 से 70 नग अनुमानित होगी ट्रक के अंदर भरी पाई गई ।

जिसके बाद लावारिश अवस्था में मिळे TATA कम्पनी के लाल रंग के ट्रक पजीयन क्रमांक UP93 BT 5053 एवं उसके अन्दर भरी वनोपज (खैर की लकड़ी) जप्त करके पुलिस बल एवं वन अमले के सहयोग से जतारा थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा कराने हेतु रवाना किया गया । और अज्ञात में वन अपराध  प्रकरण क्रमांक 250/15  दर्ज किया गया।

खबर लिखे जाने तक वन विभाग जतारा द्वारा आरोपियों की खोजबीन हेतु प्रयास जारी है।

उक्त कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन में की गई जिसमें वन परिक्षेत्र जतारा का सम्पूर्ण वन अमला और पुलिस बल मौजूद रहा।

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा खेलो के महत्व एवं जीवन में खेलो की भूमिका के बारे में दी गई जानकारी

टीकमगढ़:- आज पुलिस लाइन टीकमगढ़ में स्थित खेल ग्राउंड में "*हम होंगे कामयाब*" अभियान के अंतर्गत ग्वालियर पब्लिक स्कूल टीकमगढ़ के बच्चो को  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा जीवन में खेलो के महत्व के बारे में जानकारी देकर खेल से होने वाले शारीरिक एवं मानसिक लाभ से अवगत कराया । साथ ही खेल ग्राउंड में उपस्थित खेल प्रशिक्षको द्वारा बच्चों को लोन टेनिस, बास्केट वाल, बॉली वाल, बेडमिंटन के खेलने के तरीको के बारे में जानकारी देकर बच्चों को उपरोक्त खेल खिलाये गये साथ ही बच्चों को रक्षित निरीक्षक  कैलाश पटेल द्वारा गुड टच एवं बेड टच के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के अंत में बच्चों एवं उपस्थित स्टाफ को स्वलपाहार वितरण किया गया।

बच्चे खेल कर अत्यधिक प्रसन्न हुए जिन्हे पुलिस अधीक्षक द्वारा  खेल ग्राउंड में प्रतिदिन खेलने आने के लिये प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, sdop टीकमगढ़ राहुल कटरे, रक्षित निरीक्षक कैलाश पटेल, सूबेदार उत्तम सिंह, पुलिस लाइन अधिकारी/कर्मचारी, खेल विभाग के प्रशिक्षक एवं स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।

किसानों को समय पर मिले खाद : दिग्विजय

टीकमगढ़ :- खरगापुर विधानसभा के बल्देवगढ़ में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव दिग्विजय सिंह गौर ने किसानों एवंकार्यकर्ताओं के साथ  बल्देवगढ़ sdm कार्यालय का घेराव किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन पत्र सोपा और कहा कि किसानों को समय पर खाद मिले जिससे किसान परेशान ना हो अगर किसानों को समय पर खाद नहीं मिलता है तो हम किसानों के साथ अनशन पर बैठने के लिए विवश हो जायेगे उन्होंने साथ ही मांग की बांध सूजारा नहर योजना के सभी फीडरों को खोला जाए जिससे किसानों को समय पर सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो I 

वही नगर बल्देवगढ़ के ग्वाल सागर तालाब एवं खरगापुर के तालाब में अत्यधिक कचरा हो गया है जिससे पानी दूषित हो रहा है जिसको शीघ्र ही दोनों तालाबों की सफाई कराई जाए वही नगर बल्देवगढ़ में बाईपास सड़क का कार्य जो अधूरा पड़ा है जिससे राहगीरों को हर दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसको शीघ्र ही निर्माण कार्य कराया जाए जिससे आमजन को राहत पहुंचे वहीं उन्होंने बिजली की समस्या को देखते हुए मांग की की ग्रामीण क्षेत्रों में जो ट्रांसफार्मर खराब पड़े हुए हैं उनको तत्काल ठीक करा कर विद्युत लाइनों में सुधार किया जाए जिससे किसानों को समय पर बिजली प्राप्त हो जिससे किसान अपनी बोनी समय पर कर सकें वहीं उन्होंने कई मुद्दों पर आमजन से मुलाकात की इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ,सेवादल दल अध्यक्ष नन्द राय जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ,अनुसूचित जाति कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीरज देशमुख , एन एस यू आई अंकित कश्यप ,आकाश तिवारी , केसब सेन, पुष्पेंद्र यादव ,श्रीराम यादव ,केहर सिंह , मुन्नाआदिवासी , देवेंद्र यादव , सरपंच  रतीरामअहिरवार , किशोरी आदिवासी ,  समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे !

मांची गांव में घुसे जंगली जानवर हायना का किया गया सफल रेस्क्यू

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

रेस्क्यू किए गए हायना को  रात में जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया

टीकमगढ़  / विगत दिवस 23/11/2024 की सुबह लगभग 9 बजे एक जंगली जानवर हायना/लकड़बग्घा जंगल से भटकर माची गांव में एक घर में घुस गया।

जिसके बाद वन अमले को सूचना मिलते ही वन विभाग के द्वारा तत्परता दिखाते हुए माची गांव पहुंचकर हायना को रेस्क्यू के लिए सुरक्षित किया जाकर गांव वालों से सहयोग की अपील की गई। दिन भर इंतजार करने के बाद वन विभाग द्वारा  शाम को माची गांव में मुनादी कराते हुए गांव वालों को हायना के रेस्क्यू के दौरान सुरक्षित अपने घरों में रहने को कहा गया। रात्रि लगभग 9-10 बजे के बीच में घर में बंद हायना को सुरक्षात्मक तरीके से जंगल में छोड़ा गया तभी भीड़ को देखकर और ग्रामीणों के शोर शराबा से हायना जंगल का रास्ता भटक कर वापिस गांव की तरफ आने लगा तब माची गांव के ग्रामीणों की मदद से पूरे वन अमले के द्वारा हायना को रेस्क्यू करके सुरक्षित अपने कब्जे में लेकर माची गांव से बाहर ले जाकर आलपुर नर्सरी के जंगल में रात्रि में सुरक्षित छोड़ा गया।

हायना के रेस्क्यू के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हो पाई।

वन अमले की तत्परता और सूझबूझ से ग्रामीणों और हायना को सुरक्षित करते हुए सफल रेस्क्यू किया गया।।

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़ :- बम्होरी कला के बस स्टैंड पर स्थित शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास में  कमलेश जैन जिला अधिकारी आदिम जाति कल्याण विभाग टीकमगढ़ के निर्देशन में एवं संकुल प्राचार्य विक्रम सिंह परिहार के मार्गदर्शन में दिन शुक्रवार को संस्था छात्रावास अधीक्षका  रेखा खरे एवं छात्रावास की छात्राओं द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई, सर्वप्रथम भगवान बिरसा मुंडा जी की फोटो चित्र पर एवं मां सरस्वती फोटो चित्र पर दीप उज्जवलकर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई है और छात्राओं के द्वारा रंगोली सजाई गई और पूरा छात्रावास सजाया गया है जिसमें  रेखा खरे के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया और भगवान बिरसा मुंडा जी के जीवनी पर पूरा प्रकाश डाला गया और छात्राओं को बताया गया। यहां पर छात्रावास को 14 वर्ष हो चुके हैं लेकिन 14 वर्ष में अभी तक छात्रावास में ऐसा कार्यक्रम नहीं मनाया गया जो नवागत छात्रावास अधीक्षका रेखा खरे के द्वारा पहली बार यह कार्यक्रम मनाया गया है।

ओबीसी महासभा ने किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 aapkedwar news अजय अहिरवार 

टीकमगढ़:- जतारा में ओबीसी महासभा के युवा मोर्चा कार्यकारी जिला अध्यक्ष देवीदयाल चौरसिया उर्फ दिनेश बंदेले के साथ तमाम क्रांतिकारी साथियों ने अनुविभागीय अधिकारी जतारा कार्यालय पहुंचकर किसानों को खाद लेने में आ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा है। जिसमें महत्वपूर्ण बिंदु खाद वितरण केंद्रं पर पीने की पानी की उचित व्यवस्था बनाई जाए, किसानों को उचित मूल्य पर आसानी से खाद उपलब्ध कराया जाए,कालाबाजारी रोकी जाए और सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों द्वारा किसानों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग और मारपीट जैसे कृत्यों पर रोक लगाई जाए। जनचर्चा में विश्वससूत्रों से जानकारी के अनुसार सोमवार के दिन वेयरहाउस वाले वितरण केन्द्र पर पुलिसकर्मी द्वारा पत्रकार से अभद्रता की गई जिसकी बहुत निंदा की जा रही है। उपर्युक्त बिंदुओं को लेकर यदि कार्यवाही नहीं की जाती है तो ओबीसी महासभा बड़ा आंदोलन और प्रदर्शन करेगी जिसके लिए शासन प्रशासन की पूरी जिम्मेदारी रहेगी। इस मौके पर ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से राजकुमार चौरसिया,दीनदयाल अहिरवार,देशराज अहिरवार, अरविंद अहिरवार सहित तमाम क्रांतिकारी ओबीसी महासभा के सदस्य मौजूद रहे।

इनका कहना है-

मैं सभी बिंदुओं की जांच करवाता हूं और कोशिश करूंगा कि किसानों को समय पर और उचित मूल्य पर खाद मुहैया कराया जाए।

शैलेंद्र सिंह-

अनुविभागीय अधिकारी जतारा।

तेज रफ्तार कार और टाटा ट्रक की टक्कर , बाल-बाल बचे कार सवार

  प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ मप्र

टीकमगढ़:- ढोंगा पानी की टंकी के पास हुई तेज रफ्तार कार और टाटा 1212ट्रक की टक्कर, टक्कर में बाल-बाल बचे कार सवार लोग, कार हुई पूरी तरह छतिग्रस्त, तेज रफ्तार में ढोंगा तरफ जा रहा था ट्रक ओर सामने से आ रही थी तेज रफ्तार बलेनो कार, कार सवार लोगो को आई मामूली चोटें, कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी ! घटना सुबह 10 बजे की है जब एक तेज रफ्तार टाटा ट्रक जिसका नम्बर यूपी 64 एटी 7725 है वह  तेज रफ्तार से ढोंगा तरफ जा रहा था, तभी सामने से एक तेज रफ्तार में बलेनो कार जिसका नम्बर एमपी 36 जेडएफ 4244 है वह भी तेज रफ्तार में राजमहल तरफ आ रही थी कि अचानक ढोंगा पानी की टंकी के पास तेज रफ्तार में होने से दोनों वाहन अनियंत्रित हुए ओर आपस मे टकरा गए, गनीमत रही कि कार सवार लोगो को गंभीर चोटें नही आई ! कार में सवार दो युवक रविन्द्र अहिरवार और उसका भाई अशोक अहिरवार निवासी ढोंगा कॉलोनी अस्पताल इलाज कराने जा रहे थे, जिन्हें मामूली चोटें आई है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है ! वही पुलिस को मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है !

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.

 पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सीताराम एवं एसडीओपी जतारा  अभिषेक गौतम  के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदेरा उप निरीक्षक नीतू खटीक द्वारा अपराध क्र 150/24 धारा - 296,115(2),119(1), 351(2),3(5) बी.एन.एस में  पिछले 02 माह से फरार चल रहे आरोपी नारायण उर्फ नत्थु पिता रन्चु यादव उम्र 37 साल निवासी महेबा चक्र 3 को दिनांक 26/10/24 गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जतारा मे पेश किया गया ।

 *सराहनीय भूमिका*- उक्त कार्यवाही में उनि. नीतू खटीक थाना प्रभारी चंदेरा, सउनि रामपाल सिंह परिहार चौकी प्रभारी जेवर, प्रधान आर.407 रामचंद्र नायक, आर. 170 काशीराम, आर. 711 मोहित, आर.566 योगेन्द्र, आर. 713 गणेश, आर., 715 कपिल, म.आर 663 अंकिता ,म.आर. 432 रुचि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

aapkedwar news अजय अहिरवार  

 टीकमगढ /  थाना खरगापुर मे फरियादिया पीडिता ने आरोपी के विरूध्द जबरदस्ती घर में घुसकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट की थी रिपोर्ट पर थाना खरगापुर मे अपराध क्रमांक - 276/2024 धारा -64,332(b),115(2),351(2)(3) बी.एन.एस का कायम कर विवेचना में लिया गया ।पुलिस अधीक्षक टीकमगढ श्री मनोहर सिंह मण्डलोई द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने हेतु  निर्देशित किया गया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ श्री सीताराम एवं एस.डी.ओ.पी. टीकमगढ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना खरगापुर पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर आरोपी रामसिहं पिता नाथूराम यादव उम्र 32 साल निवासी ग्राम पिपरा थाना खरगापुर जिला टीकमगढ को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायलय जे. आर. पर पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा उक्त आरोपी को जेल भेजा दिया गया है।

 *सराहनीय भूमिका* उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. मनोज द्विवेदी, सउनि. कामता प्रसाद प्रजापति, सउनि. पन्नालाल, प्रआर. 533 सनिल शर्मा, प्रआर. 161 मुकेश कुशवाहा ,आर. 574 दीपक, आर. 248 सरमन, आर. 626 योगेश, आर. 375 रामसिंह ,मआर 601 हर्षिता, मआर. 329 संजू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



बम्होरी कला अंतर्गत ग्राम दिनांऊ में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने के दौरान नव युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत





टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ / थाना बम्होरी कलां अंतर्गत आने वाले ग्राम दिनऊ के तालाब में शारदीय नवरात्रि के उपरांत आज शनिवार को दशहरा के पर्व पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान  तालाब मे पानी अधिक होने से और मछली के जाल फंसने से एक युवक की मौत हो गई है, घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी बम्होरी कलां  उपनिरीक्षक श्रीमति रश्मि जैन, पलेरा तहसीलदार डॉ अवंतिका तिवारी, मौके पर पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार थाना बम्होरी कलां अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दिनऊ में तालाब में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने के लिए गांव का कमलेश अहिरवार पुत्र भगोला अहिरवार उम्र 18 साल अपने साथियों के साथ दोपहर के दो बजे के लगभग गया हुआ था, जहां पर तालाब में पानी अधिक होने और वहां पर मछली पालन करने वाले मछुआरों के द्वारा तालाब में पहले से जाल डाला गया था जिससे जाल में फंसते ही वह बाहर नहीं निकल पाया और पानी में डूबने लगा तो उसके साथियों ने जब देखा तो उन्होंने की पुकार लगाई तो बाहर खड़े लोग भी बचाने के लिए पहुंच गए तब तक कमलेश पानी में पूरी तरह डूब चुका था जिसे किसी तरह स्थानीय लोगों के द्वारा बाहर निकाल कर  प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतारा लाया गया, जहां पर घटना की जानकारी मिलते ही जतारा एसडीएम शैलेन्द्र सिंह, एस डीओपी पुलिस अभिषेक गौतम, तहसीलदार डा अवंतिका तिवारी,नायव तहसीलदार पीके खरे पलेरा, आदि ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले और उन्होंने डॉक्टर से बातचीत की जहां पर डॉक्टर पानी में डूबने वाले युवा कमलेश को मृतक घोषित कर दिया I 
अस्पताल परिसर में परिजन हंगामा करने लगे और उनका आरोप था कि उसे पानी में जान बूझकर डुबाया गया तथा मछुआ समुदाय के द्वारा मछली पालन के लिए जो जाल डाला गया उसे जाल में फंसने से मौत हुई है, यह जान बूझकर डाला गया यह आरोप मृतक के परिजनों ने लगाया है, फिर हाल पुलिस ने इस मामले को लेकर परिजनों को आश्वासन दिया है, कि पीएम उपरांत घटना की निष्पक्ष जांच की जाएगी फिर पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बड़ागांव में हत्या और लूट की घटना का पर्दाफाश- पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

 


घटना में प्रयुक्त हथियार एवं लूटा गया मशरूका  आरोपियों से बरामद

 200 सीसीटीवी खंगालकर एवं 125 संदेहियों से पूछताछ कर आरोपियों तक पहुंची पुलिस

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ /13 सितंबर, 2024 को थाना बड़ागांव में सूचना मिली कि  बड़ागांव निवासी श्री वृत्ति चंद जैन की हत्या कर दी गई है। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और पाया कि श्री वृत्ति चंद जैन और उनकी पत्नी श्रीमति पुष्पा जैन खून से लथपथ पड़े थे। वृत्ति चंद जैन जी की मृत्यु हो चुकी थी और पुष्पा जैन जी गंभीर रूप से घायल थीं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। घर में चोरी होने के निशान भी  मिले। थाना बड़गांव में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 331(7), 331(8),109,103, 307, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया।घटना में आए साक्ष्य के आधार पर लूट की धारा 309(2) बीएनएस का इजाफा किया गया।

*वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश* :- पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन, श्री प्रमोद वर्मा द्वारा इस घटना को गंभीरता से लिया गया । पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज , श्री ललित शाक्यवार और पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़, श्री रोहित काशवानी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। वरिष्ठ अधिकारियों को इस पूरे प्रकरण की जानकारी दी गई। पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन, श्री प्रमोद वर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज, श्री ललित शाक्यवार  के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन  में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे, एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के नेतृत्व में  आठ पुलिस टीमें गठित की गईं। घटना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन ने इस मामले का खुलासा करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 30,000/- रुपये का इनाम घोषित किया।

*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही* :- गठित पुलिस टीमों ने कड़ी मेहनत और लगन से लगभग 200 स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। साइबर सेल, एफएसएल और डॉग स्क्वाड , फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद ली गई।  टीकमगढ़ और आसपास के जिलों के लगभग 125 बदमाशों और संदिग्ध व्यक्तियों से कड़ी पूछताछ की गई और मुखबिरों से लगातार जानकारी जुटाई गई। इन प्रयासों से घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के बारे में जानकारी मिली और उन्हें घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार और  लूटे गए मशरूका के साथ गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार आरोपियों का विवरण-* 

1-आरोपी रूपेश उर्फ अंकित पटेरिया पिता कैलाश पटेरिया 32 वर्ष निवासी कछिया खेरा ग्राम ग्राम बुदोर चौकी घुवारा थाना भगवा जिला छतरपुर

2- दीपक पिता बारेलाल कुशवाहा 26 साल निवासी बुधवार ग्राम बूदोर चौकी घुवारा थाना भगवा जिला छतरपुर

*तरीका-ए-वारदात* :- मुख्य आरोपी अंकित पटेरिया बड़ागांव में किराए के मकान में रहता था और चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए क्षेत्र में लगातार रेकी कर रहा था। घटना को अंजाम देने से पहले, उसने मृतक वृत्ति चंद जैन के घर की रेकी की और पता लगाया कि बुजुर्ग दंपति अकेले रहते हैं। फिर उसने अपने साथी दीपक कुशवाहा के साथ मिलकर घटना के दिन मृतक के घर में छत से प्रवेश किया। उनके इरादे चोरी करने के थे, लेकिन जब बुजुर्ग वृत्ति चंद जी जाग गए और उन्हें पहचान लिया, तो आरोपियों ने वृत्ति चंद जैन और उनकी पत्नी पर सब्बल से हमला कर दिया और लूट की घटना को अंजाम दिया।

*जप्त मशरूका* :-

 *आरोपी दीपक कुशवाहा से*: 89,000/- रुपये के आभूषण और 21,000/- रुपये नगद बरामद किए गए।

  *आरोपी रूपेश उर्फ अंकित पटेरिया से*: 64,000/- रुपये के जेवर, 35,500/- रुपये नगद, लगभग 50,000/- रुपये कीमत की एक पुरानी मोटरसाइकिल और घटना में इस्तेमाल किया गया सब्बल बरामद किया गया। 

कुल बरामद मशरूका का मूल्य 259,600/- रुपये है।

 *अपराधिक रिकॉर्ड* 

अंकित पटेरिया:

1-अपराध क्रमांक 259/18 धारा 379 ताहि. थाना देहात जिला दमोह 

2-अपराध क्रमांक 264/18 धारा 224ताहि. थाना देहात जिला दमोह 

3-अपराध क्रमांक 168/ 23 धारा 323, 294,506ताहि. 3(2)5 एससी एक्ट थाना भगवा जिला छतरपुर

*सराहनीय योगदान*- एफएसएल अधिकारी श्री प्रदीप यादव,रक्षित निरीक्षक श्री विशाल मालवीय,निरीक्षक अनुमेहा गुप्ता, निरीक्षक रूप नारायण पटेरिया (सीआईडी जिला छतरपुर) निरीक्षक आनंद राज,निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी, निरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार, निरीक्षक रवि गुप्ता, निरीक्षक पंकज शर्मा, उप निरीक्षक नीतू खटीक,उप निरीक्षक मनोज दुबे, उप निरीक्षक अंकित द्विवेदी, उप निरीक्षक रघुराज सिंह, उप निरीक्षक बृजेंद्र घोषी, उप निरीक्षक मयंक नगायच, सहायक उप निरीक्षक राम सजीवन तिवारी (जिला पन्ना), सहायक उप निरीक्षक राहत खान, सहायक उप निरीक्षक बाबू बेग, प्रधान आरक्षक सादिक खान, आरक्षक शुभम, राम जी ,अभय, राघवेंद्र, सुनील, अभिषेक, दीनदयाल, मुकेश, मनोज, नितिन, महेंद्र, आशीष चौबे, दिलीप अहिरवार, लक्ष्मण लोधी, महिला आरक्षक आस्था अवस्थी, चालक आरक्षक राजवीर भदोरिया का सराहनीय योगदान रहा । सभी को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।



परियोजना अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ की ली सैक्टर मीटिंग

सरकारी योजनाओ का हित्ग्राहीयो को मिलना चाहिये पूरा लाभ दिये निर्देश                                    

 अजय अहिरवार aapkedwar news          

  पलेरा - सरकार द्वारा महिला बाल विकास विभाग के अन्तर्गत चलाई जा रही योजनाओ का लाभ हित्ग्राहीयो तक शत प्रतिशत पहुँचे इसी को लेकर आज परियोजना अधिकारी प्रदीप मिश्रा पलेरा के द्वारा स्यावनी मे सेक्टर मीटिंग खरो और जेवर की समीक्षा बैठक ली गई  जिसमे पोषण ट्रैकर प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना लाड़ली लक्ष्मी योजना के बारे मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ से बिस्तार से जानकारी ली गई साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के द्वारा की जा रही गतिविधियों पर भी चर्चा की गयी परियोजना अधिकारी प्रदीप मिश्रा के द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को आवश्यक निर्देश दिये और कहा की निर्देशो का कड़ाई से पालन करे  सरकार के द्वारा चलाई जा रही  योजनाओ से कोई भी हित्ग्राही वंचित नही रहना चाहिये यदि कोई हित्ग्राही किसी योजना से बंचित रह्ता है तो इसकी जिम्मेदारी आप लोगो की होगी किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदास्त नही की जायेगी समय से आंगनवाड़ी केन्द्रो का संचालन व घर घर जाकर हित्ग्राहीयो से सम्पर्क करे तथा बच्चो का वजन ले जो बच्चे कुपोषित है उनको एन आर सी मे भर्ती करवाये आज मीटिंग के दौरान अनुपस्थित रहने व काम मे लापरवाही बरतने पर लगभग  10 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के ऊपर कार्यवाही की गयी इस मौके पर परियोजना अधिकारी प्रदीप मिश्रा एम आई एस ऑपरेटर कफील, ब्लॉक् कोर्डिनेटर ओम प्रकाश शुक्ला, व खरो व जेवर सैक्टर की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताये मौजूद रही।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने नेशनल लोक अदालत का किया शुभारंभ

जिले में 27 खण्डपीठों का किया गया गठन

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़, 9 दिसम्बर /माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय सहित तहसील निवाड़ी, जतारा एवं ओरछा न्यायालय में किया गया। जिला न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर. भवन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हितेन्द्र सिंह सिसौदिया के मुख्य आतिथ्य में नेशनल लोक अदालत का सुभारंभ मां सरस्वती एवं महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

लोक अदालत के शुभारंभ में कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री सुभाष कुमार सोलंकी, विशेष न्यायाधीश श्रीमती गीता सोलंकी सहित सभी न्यायाधीशगण साथ ही अध्यक्ष जिला अभिभाषक संघ श्री सुनील शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विनोद कुमार पाटीदार जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री बृजेन्द्र सिंह भदौरिया, अभियोजन अधिकारीगण, लीड बैंक अधिकारी, विद्युत विभाग के अधिकारी, एलएडीसीएस के पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में राजीनामा योग्य प्रकरण एवं बैंक, नगर पालिका के प्रीलिटीगेशन प्रकरण का निराकरण सहित अन्य प्रकरणों के निराकरण हेतु सम्पूर्ण जिले में कुल 27 खण्डपीठों का गठन किया गया है।



Featured Post

1एप्रिल 2025, मंगळवारचा पंचांग

* सूर्योदय:-* 06:12 दुपारी   * सूर्यास्त:-* 18:37 दुपारी  * श्रीविक्रमासावत -2082* शेक -1947  *श्री वीरातिवाना संवत- 2551*  *सूर्य*: - सूर्य...