google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : न्यूज
न्यूज लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
न्यूज लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सुदाम खाड़े ने जनसंपर्क आयुक्त का पदभार ग्रहण किया.

निवर्तमान आयुक्त संदीप यादव और संचालक जनसंपर्क रोशन कुमार सिंह ने नवागत आयुक्त डॉ सुदाम खाड़े का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया 

 भोपाल / मध्य प्रदेश के नए जनसंपर्क आयुक्त डॉ.सुदाम खाड़े ने अपना पद संभाल लिया है. सुदाम खाड़े ने भोपाल में जनसंपर्क संचालनालय में जनसंपर्क आयुक्त का पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान आयुक्त संदीप यादव और संचालक जनसंपर्क रोशन कुमार सिंह ने नवागत आयुक्त डॉ सुदाम खाड़े का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं उन्हें विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी.

सुदाम खड़े भारतीय प्रशासनिक सेवा 2006 बैच के अफसर है. गौरतलब है कि डॉ सुदाम खड़े को दूसरी बार जनसंपर्क की कमान मिली है पहले भी जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थे तब भी जनसंपर्क आयुक्त रहे थे और अब डा़ मोहन यादव की सरकार ने फिर मौका दिया. इस से पहले उन्हें ग्वालियर संभाग के आयुक्त बनाया गया था. सुदाम खाड़े दो बार मध्य प्रदेश के कलेक्टर रहे. सीहोर और भोपाल की इन्होंने कमान संभाली थी, इसके बाद मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में कमिश्नर के पद पर भी रह चुके हैं, तत्कालीन शिवराज सरकार में जिस विभाग में यह रहे हैं हमेशा उनकी तारीफ होती रही है, माना जा रहा है इसलिए इनको जनसंपर्क की कमान सौंपी गई है.

 




राजस्थान में भजनलाल शर्मा नए सीएम

राजस्थान में नए मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। सांगानेर सीट से विधायक भजनलाल शर्मा नए सीएम होंगे। 

 इसके साथ ही राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष का भी नाम तय कर दिया गया है। वासुदेव देवनानी अब विधानसभा स्‍पीकर होंगे। 

 छत्‍तीसगढ़ और मध्‍य प्रदेश की तरह राजस्‍थान में भी दो उप मुख्‍यमंत्री होंगे। इनके नाम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा हैं।दीया कुमारी जयपुर के विद्याधरनगर से विधायक है, जबकि प्रेमचंद बैरवा दूदू से विधायक है।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देश पर हेल्थ व एफडीए की संयुक्त टीम ने गुरुग्राम में दो केमिस्ट की दुकानों पर मारा छापा

अवैध रूप से बेची जा रही एमटीपी किट बरामद

चंडीगढ़ । हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त टीमों ने गुरुग्राम में दो केमिस्ट की दुकानों पर छापा मारकर वहां से अवैध रूप से बेची जा रही एमटीपी किट को बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस छापामारी के उपरांत दोनों दुकानों को सील कर दिया गया और दुकानदार संचालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस संयुक्त टीम में गुरुग्राम के ड्रग कंट्रोल ऑफिसर मनदीप मान और डिप्टी सिविल सर्जन प्रदीप कुमार सहित अन्य शामिल थे।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज द्वारा राज्य के लिंगानुपात में और सुधार करने के लिए दिए गए निर्देश की अनुपालना में गत दिवस सांय स्वास्थ्य विभाग व खाद्य एवं औषधि प्रसाशन विभाग, गुरुग्राम की सयुंक्त टीम ने अपनी-अपनी टीम के साथ मेसेर्स दिव्या मेडिकॉज़, गांव फ़ाज़िलपुर, गुरुग्राम के संचालक संदीप कुमार व मेसेर्स मुस्कान मेडिकल स्टोर, गांव बादशाहपुर, जिला गुरुग्राम के संचालक खालिद हुसैन को छदम (डेकोय) ग्राहक भेजकर एमटीपी किट बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि इन लोगों के खिलाफ थाना बादशाहपुर में एफआईआर दर्ज करवाकर दोनों मेडिकल स्टोरो को मौके पर ही सील कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि उक्त दोनों व्यक्ति एमटीपी किट बेचकर प्रदेश की भोली भाली जनता के अवैध गर्भपात करने के घृणित कार्य में संलिप्त थे ।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री के प्रदेश के लिंगानुपात को ओर सुधारकर 950 की दर तक ले जाने के संकल्प को पूरा करने व हरियाणा सरकार के 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान को कामयाब करने के लिए ऐसी संयुक्त रेड  मिशन पूरा होने तक हरियाणा में जारी रहेंगी।

हरियाणा मंत्रिमण्डल की आगामी बैठक 8 फरवरी को प्रात: 11.00 बजे

चंडीगढ़ । हरियाणा मंत्रिमण्डल की आगामी बैठक मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में 8 फरवरी, 2022 को प्रात: 11.00 बजे हरियाणा सिविल सचिवालय की चौथी मंजिल स्थित मुख्य सभा कक्ष में होगी।

5000 रुपये की रिश्वत लेते जेई गिरफ्तार

चंडीगढ़ । हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने बिजली बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता को पूर्व सरपंच से 5000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया  है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जिला करनाल के निसिंग में तैनात जेई अमित कुमार के रूप में हुई है।

गांव के पूर्व सरपंच गुरलाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी ने करनाल जिले के बालू गांव में हरिजन चैपाल के बिजली ट्रांसफार्मर को बदलने के एवज में पैसे की मांग की है।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ब्यूरो के नेतृत्व में एक टीम ने जाल बिछाया और आरोपी जेई को 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के खिलाफ ब्यूरो थाना करनाल में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।

प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल होगा राहतगढ़ : मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

भोपाल। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि राहतगढ़ को प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में संवारा जायेगा। श्री राजपूत सागर में राहतगढ़ वाटरफॉल, बस स्टेंड तथा बीना परियोजना के संबंध में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। विकास कार्यों की धीमी गति को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि राहतगढ़ का वाटरफॉल जल्द ही प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल होगा। लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है। साथ ही बनेनी घाट के सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। श्री राजपूत ने कहा कि राहतगढ़ बस स्टैंड, वाटरफॉल और बनेनी घाट पर चल रहे सौंदर्यीकरण तथा विकास कार्यों में गति लाई जाए।

राजस्व एवं परिवहन मंत्री  ने कहा कि बीना परियोजना के तहत कुछ गाँव डूब में आ रहे हैं। प्रभावित ग्रामों में विस्थापन के साथ मुआवजा भी दिया जाएगा।

राजस्व मंत्री श्री  ने कहा कि स्वामित्व योजना के कार्य के लिए जिले में दो ड्रोन द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा‍कि सर्वे का काम समय पर करायें, यदि आवश्यक हो तो अतिरिक्त ड्रोन उपलब्ध कराया जायेगा। स्वामित्व योजना में जिले का सर्वे समय-सीमा पूरा करायें ताकि लोगों को उनकी जमीन और मकान का अधिकार-पत्र मिल सके।

 श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गाँव में और हर गाँव के हर घर में स्वच्छ पीने का जल पहुँचाया जाएगा, हर घर में नल जल योजना के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा।

1 लाख कोरोना वॉरियर्स तैयार करने का महाअभियान शुरू,पीएम मोदी ने एक क्रैश कोर्स लॉन्च किया

साभार राज्यसभा टीवी

नई दिल्ली । कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्करों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक क्रैश कोर्स लॉन्च किया। इसके साथ ही उन्होंने महामारी कोविड-19 को लेकर देश को तैयार रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज शुरू किए जा रहे क्रैश कोर्स के जरिए 1 लाख वारियर्स को महामारी का सामना करने के लिए तैयार किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने क्रैश कोर्स करने वाले फ्रंटलाइन वर्करों को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई की वे जल्द ही हेल्थकेयर वर्करों के सहयोग के लिए तैयार होंगे। 

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्कर्स के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए इस 'क्रैश कोर्स प्रोग्राम' का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया।  इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के तहत देश भर के 26 राज्यों में स्थित 111 प्रशिक्षण केंद्रों में की जाएगी। लॉन्च के इस मौके पर स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप के केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे।

2-3 महीने में पूरा होगा क्रैश कोर्स

यहां प्रधानमंत्री ने कहा, 'इस कोविड-19 महामारी ने दुनिया के हर देश, हर संस्था, हर समाज, हर परिवार, हर इंसान के सामर्थ्य को बार-बार परखा है। वहीं इस महामारी ने साइंस, सरकार, समाज, संस्था और व्यक्ति के रूप में हमें अपनी क्षमताओं का विस्तार करने के लिए सतर्क भी किया है।'  पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना से लड़ रही वर्तमान फोर्स को सपोर्ट करने के लिए देश में करीब 1 लाख युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है, ये कोर्स 2-3 महीने में ही पूरा हो जाएगा।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस अभियान से कोविड से लड़ रही हमारी हेल्थ सेक्टर की फ्रंट लाइन फोर्स को नई ऊर्जा भी मिलेगी और हमारे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे, बीते 7 साल में देश में नए एम्स, नए मेडिकल कॉलेज, नए नर्सिंग कॉलेज के निर्माण पर बल दिया गया है, इनमें से कई ने काम करना भी शुरु कर दिया है।

पीएमओ के मुताबिक इस कार्यक्रम का उद्देश्य देशभर में एक लाख से अधिक कोविड योद्धाओं को कौशल से लैस करना और उन्हें कुछ नया सिखाना है। इस कार्यक्रम को 276 करोड़ रुपये के कुल वित्तीय परिव्यय के साथ प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना तृतीय के केन्द्रीय घटक के तहत एक विशेष कार्यक्रम के रूप में तैयार किया गया है।

इससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में श्रमशक्ति की वर्तमान और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए कुशल गैर-चिकित्सा स्वास्थ्यकर्मियों को तैयार किया जाएगा। किसी विषय विशेष की जानकारी देने और कौशल विकसित करने के मकसद से अल्प अवधि के लिए चलाये जाने वाले कार्यक्रम को क्रैश कोर्स कहते हैं।

विरोध करने का अनोखा अंदाजः ग्वालियर में यूथ कांग्रेस ने शुरू किया पेट्रोल लोन

ग्वालियर । लगातार महंगे होते पेट्रोल-डीजल के बाद अब ग्वालियर में यूथ कांग्रेस पेट्रोल लोन भी बांट रही है। वह भी नॉन रिफंडएबल। मतलब आपको लोन मिलेगा, लेकिन वापस भरना नहीं पड़ेगा।

इसके लिए चेतकपुरी पेट्रोल पंप से करार कर बाहर एक स्टॉल लगाया गया। यहां पेट्रोल भरवाने आने वाले लोगों से आसान फार्म पर लोन की लिखा पढ़ी की उनको लोन दिया गया। यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हेवरन सिंह ने बताया कि जब पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं तो लोगों को गाड़ी चलाने के लिए पेट्रोल लोन तो लेना पड़ेगा। यूथ कांग्रेस आगे भी ऐसा करती रहेगी।

देश के साथ मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में बेहताशा वृद्धि हुई है। साधारण पेट्रोल की कीमत 104 रुपए और डीजल 95 रुपए के लगभग पहुंच गया है। लोग महंगाई से त्राहि त्राहि कर रहे हैं। इसके बाद भी केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार को कोई फर्क नहीं है। उनके नेता महंगाई पर सफाई देते हैं। यही कारण है कि अब कांग्रेस और यूथ कांग्रेस ने अब शहर में कड़े प्रदर्शन की ठान ली है। ग्वालियर में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हेवरन सिंह ने अनोखे अंदाज में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध किया है। उन्होंने सोमवार से यह अभियान शुरू किया है। वह पेट्रोल पंप के बाहर स्टॉल लगाकर लोगों को पेट्रोल लोन बांटेगें। उनके इस काम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष केदार कंषाना आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।



आज आएगा हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

चंडीगढ़। हरियाणा बोर्ड शुक्रवार को कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी करेगा। यह जानकारी सूबे के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की ओर से दी गई है। परीक्षा परिणाम हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

राज्य के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि 10वीं कक्षा के परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के जरिये तैयार किए गए हैं। 11 जून को परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि अभी 12वीं कक्षा के रिजल्ट की तारीख जारी नहीं की गई है। 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट भी जल्द ही तैयार कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से अभी हालात परीक्षा करवाने के अनुकूल नहीं हैं। अगर कोई विद्यार्थी परीक्षा देना चाहता है, तो परिस्थितियां सामान्य होने के बाद उसके लिए परीक्षा आयोजित की जा सकती है।कक्षा 10वीं के लिए नियमित 3,18,373 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें 1,74,956 छात्र जबकि 1,43,417 छात्राएं हैं। वहीं, 11,628 विद्यार्थी स्वयंपाठी व कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए पंजीकृत थे।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संबोधन


 

दूसरी लहर के थमने पर कई राज्यों ने सोमवार से दी पाबंदियों में ढील

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अब लगभग थमने लगी है। नए मामलों में लगातार कमी आ रही है और ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। सुधरते हालात को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश लेकर तमिलनाडु तक कई राज्यों ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाई गई पाबंदियों में सोमवार से ढील देने का एलान किया है।

इन राज्‍यों में अनलॉक होने लगेगी जिंदगी

उत्तर प्रदेश के तीन जिलों को छोड़कर बाकी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है। दिल्ली में आड-इवेन आधार पर माल और दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है। महाराष्ट्र ने कोरोना के सक्रिय मामलों के आधार पर पाबंदियों में छूट की पांच श्रेणियां बनाई हैं। हालांकि, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और गोवा जैसे कुछ राज्यों ने अपने यहां महामारी की स्थिति को देखते हुए लाकडाउन और पाबंदियों को जारी रखने का फैसला भी किया है।

हरियाणा में खुल जाएंगे मॉल

हरियाणा सरकार ने कई क्षेत्रों में ढील के साथ 14 जून तक लाकडाउन बढ़ा दिया है। आड-इवेन के आधार पर दुकानें खुलेंगी। इनका समय का सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक कर दिया गया है। शापिंग माल खोलने का समय सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक कर दिया गया है। रेस्टोरेंट, बार, माल में मौजूद होटल व बार, सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक 50 फीसद बैठने की क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी गई है।

21 से ज्यादा लोगों के जमा होने पर रोक
हरियाणा में धार्मिक स्थल भी खुलेंगे लेकि‍न एक बार में 21 से ज्यादा व्यक्ति जमा नहीं हो सकेंगे। आधे कर्मचारियों की हाजिरी के साथ कारपोरेट दफ्तर खुल सकेंगे। शादी-विवाह और रस्म क्रिया में 21 आदमी से ज्यादा इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। किसी को बरात लाने या ले जाने की इजाजत नहीं होगी।
मध्य प्रदेश में कुछ शर्तों के साथ एक जून से अनलॉक कर दिया गया था, जो 15 जून तक जारी रहेगा। हालांकि, रात का कोरोना कर्फ्यू और शनिवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक का कर्फ्यू जारी है। बंगाल में आंशिक छूट के साथ 15 जून तक लाकडाउन प्रभावी है।

छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में राहत

छत्तीसगढ़ के 28 जिलों को एक जून से अनलॉक कर दिया गया। हालांकि, सभी व्यावसायिक संस्थान शाम छह बजे तक ही खुल रहे हैं। सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थान, सिनेमा हाल, माल, सुपर बाजार आधी क्षमता के साथ ही खुल रहे हैं। रविवार को पूरी तरह लाकडाउन जारी है। हिमाचल प्रदेश में 14 जून तक कोरोना कर्फ्यू लागू है।

दिल्ली में आड-इवन के फार्मूले से खुलेंगी दुकानें

राजधानी दिल्ली में सोमवार से सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक बाजार, माल, शा¨पग कांप्लेक्स और शराब की दुकानें आड-इवन के फार्मूले से खोलना तय किया गया है।

मेट्रो का परिचालन भी 50 फीसद क्षमता से शुरू किया जा रहा है।
नियमों का उल्लंघन करने पर दो हजार का चालान कटेगा। एफआइआर भी दर्ज की जा सकती है।
माल या मार्केट कांप्लेक्स की दुकानों के मालिक व कर्मचारी अपना आई कार्ड या ई-पास दिखाकर आवागमन कर सकेंगे।
गली मोहल्लों व सड़क के किनारे वाली दुकानों को रोजाना सुबह 10 बजे से लेकर रात 8 बजे तक खोले जाने की छूट होगी।
सभी सरकारी दफ्तरों में ग्रुप-ए के 100 फीसद अधिकारियों को दफ्तर आना है, ग्रुप-ए के नीचे वाले 50 फीसद कर्मचारी दफ्तर आएंगे।
सभी प्राइवेट आफिस 50 फीसद कर्मचारियों के साथ खोले जा सकते हैं। कर्मचारी अपना आई कार्ड दिखाकर आवागमन करेंगे।

यूपी में भी कोरोना कर्फ्यू से राहत

उत्तर प्रदेश में 600 के कम सक्रिय केस होने पर वाराणसी, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और मुजफ्फरनगर को कोरोना कर्फ्यू से छूट दे दी गई है। इस तरह प्रदेश के 71 जिले कर्फ्यू से मुक्त हो चुके हैं। अब सिर्फ मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर और गोरखपुर में कोरोना के 600 से ज्यादा सक्रिय केस हैं।

दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी के साथ भारी बारिश, कर्नाटक तक पहुंचा मानसून


नई दिल्ली। शुक्रवार की शाम दिल्ली-छब्त् अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और तेज रफ्तार से चली धूल भरीआंधी के बाद कई इलाकों में जम कर बारिश हुई। मौसम इतना खराब था कि दिल्ली से जाने वाली कई फ्लाइट्स को रोकना पड़ा और यहां आनेवाली कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा। दिल्ली में कई इलाकों में पेड़ उखड़ गये और यातायात प्रभावित हुआ। अच्छी बात सिर्फ ये रही कि इस बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली। यहां शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम है।
उधर मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है। आपको बता दें कि केरल और लक्षदीप को भिगाने के बाद शुक्रवार को कर्नाटक में मानसून पहुंच चुका है। आईएमडी के अनुसार, शनिवार तक मॉनसून केरल और लक्षद्वीप के बचे हुए हिस्सों में आगे बढ़ सकता है। मौसम विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक, अगले दो दिनों में पूरे केरल और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश के आसार हैं।
साथ ही मानसून का असर तमिलनाडु और कर्नाटक में भी देखने को मिलेगा। यहां पर भी भारी बारिश की संभावना है। प्डक् के मुताबिक, दक्षिणी और उत्तरी कर्नाटक के सहित तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है। केरल और लक्षदीप में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, पश्चिम-मध्य और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में भी अगले 2-3 दिनों में बारिश हो सकती है।

बारात में खूब नाच लिया, अब यहां पर भी डांस करो पुलिस ने चखाया युवकों मजा



मध्यप्रदेश के दतिया में कोरोना कर्फ्यू में आवारा घूमने वाले युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। यह युवकों को ने पुलिस को बताया कि वे दोस्त की शादी में शामिल होकर लौट रहे हैं। इस पर पुलिस के जवान बोले- शादी में खूब नाच लिया। अब यहां पर भी नागिन डांस करो।
यह दृश्य है गुरुवार की सुबह का। पीतांबरा मंदिर के पास के चैराहे पर पुलिस के जवान कोरोना कर्फ्यू तोड़ने वालों को सब सिखाने के लिए खड़े थे। पुलिस ने सड़क पर बेरिगेट्स लगा रखे थे। हर आने जाने वाले से पूछताछ कर रही थी। बेवजह घूमने वालों को सबक सिखा रही थी, तभी एक युवकों का समूह बाइकों से आया। पुलिस ने तत्काल उन्हें रोक लिया। पुलिस के जवान बोले कहां घूम रहे हो। कोरोना कर्फ्यू में घरों से कैसे बाहर निकले? यह सुनकर तत्काल एक युवक बोला।
सर, हम लोग अपने दोस्त की शादी से लौट रहे हैं। तभी पुलिस के जवान बोले- इन दिनों शादी में ज्यादा लोगों को शामिल होने की परमिशन नहीं है। ऐसे में तुम लोग संक्रमण फैलाने के लिए घूम रहे हो। युवक बोला, सर शादी से लौट रहे हैं। अब घर जा रहे। पुलिस जवान बोले ठीक है। बारात में डांस करके आए हो। यहां पर भी डांस करोगे। यही तुम लोगों की सजा है। यह सुनकर एक जवान ने मोबाइल पर राणा जी माफ करना...यह गाना बजाया। इसके बाद जवानों ने इन युवकों से नागिन डांस भी कराया।

पुलिस को देख नागिन डांस कर रहे बाराती भागे, दुल्हन के पिता पर एफआईआर दर्ज

ग्वालियर। ग्वालियर में एक शादी का माहौल दहशत फैलाने वाला था। जब पुलिस यहां पहुंची तो भगदड़ मच गई। नागिन डांस कर रहे बाराती सामान छोड़ छोड़कर भाग गए। पंगत में एक सैकड़ा लोग खाने का मजा लेते मिले। पुलिस को देखकर खाना उनके मुंह में ही अटका रह गया। पुलिस ने यहां सारा सामान जब्त कर दुल्हन के पिता पर FIR दर्ज की है।

यह घटना मंगलवार रात की है। साथ ही शादी में आए लोगों को समझाया है कि वह इस तरह क्यों अपनी जान को संकट में डाल रहे हैं। यहां बता दें कि चीनोर के आसपास के गांव में इस समय कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
चीनोर ग्वालियर में एक शादी का माहौल दहशत फैलाने वाला था। जब पुलिस यहां पहुंची तो भगदड़ मच गई। नागिन डांस कर रहे बाराती सामान छोड़ छोड़कर भाग गए। पंगत में एक सैकड़ा लोग खाने का मजा लेते मिले। पुलिस को देखकर खाना उनके मुंह में ही अटका रह गया। पुलिस ने यहां सारा सामान जब्त कर दुल्हन के पिता पर  एफआईआर दर्ज की है।
यह घटना मंगलवार रात की है। साथ ही शादी में आए लोगों को समझाया है कि वह इस तरह क्यों अपनी जान को संकट में डाल रहे हैं। यहां बता दें कि चीनोर के आसपास के गांव में इस समय कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
 चीनोर थाना पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि चीनोर के पैरा गांव में मानसिंह पुत्र हल्के राम की बेटी की शादी का कार्यक्रम चल रहा है। शादी में 100 से 200 मेहमान बुलाए गए हैं। साथ ही दूसरे गांव से आधा सैकड़ा बाराती भी आए हैं। कोविड गाइडलाइन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इस पर पुलिस ने पहले सूचना की तस्दीक कराई। साथ ही मोबाइल के कैमरे से पूरी हरकतों को रिकॉर्ड किया। इसके बाद पुलिस चीनोर थाना पुलिस ने शादी में दबिश दी।
यहां जब पुलिस पहुंची तो साउंड पर बाराती नाच रहे थे। नागिन डांस पर बाराती और घाराती झूम रहे थे। दूसरी तरफ पंगत में करीब एक सैकड़ा के लगभग बैठकर खाना खा रहे थे। चारों तरफ चहल-पहल थी। जैसे ही पुलिस पर बारातियों की नजर पड़ी वह वहां से भाग गए। जो पंगत में खाना खा रहे थे वह वहीं बैठे रह गए।
पुलिस को सामने खड़ा देखकर दुल्हन का पिता पसीना-पसीना हो गया। जब पूछा कि कितने लोग बुलाए हैं तो दुल्हन के पिता का कहना था कि 50 लोग दोनों तरफ से हैं, जबकि एक सैकड़ा लोग तो वहीं दिखाई दे रहा थे। पुलिस ने तत्काल समझाइश देकर दुल्हन के पिता के खिलाफ FIR दर्ज की है। ने बताया कि सूचना मिली थी कि चीनोर के पैरा गांव में मानसिंह पुत्र हल्के राम की बेटी की शादी का कार्यक्रम चल रहा है। शादी में 100 से 200 मेहमान बुलाए गए हैं। साथ ही दूसरे गांव से आधा सैकड़ा बाराती भी आए हैं। कोविड गाइडलाइन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इस पर पुलिस ने पहले सूचना की तस्दीक कराई। साथ ही मोबाइल के कैमरे से पूरी हरकतों को रिकॉर्ड किया। इसके बाद पुलिस चीनोर थाना पुलिस ने शादी में दबिश दी।
यहां जब पुलिस पहुंची तो साउंड पर बाराती नाच रहे थे। नागिन डांस पर बाराती और घाराती झूम रहे थे। दूसरी तरफ पंगत में करीब एक सैकड़ा के लगभग बैठकर खाना खा रहे थे। चारों तरफ चहल-पहल थी। जैसे ही पुलिस पर बारातियों की नजर पड़ी वह वहां से भाग गए। जो पंगत में खाना खा रहे थे वह वहीं बैठे रह गए।
पुलिस को सामने खड़ा देखकर दुल्हन का पिता पसीना-पसीना हो गया। जब पूछा कि कितने लोग बुलाए हैं तो दुल्हन के पिता का कहना था कि 50 लोग दोनों तरफ से हैं, जबकि एक सैकड़ा लोग तो वहीं दिखाई दे रहा थे। पुलिस ने तत्काल समझाइश देकर दुल्हन के पिता के खिलाफ  एफआईआर दर्ज की है।



एसडीएम अपराजिता ने बल्लभगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में किरयाने की दुकानों और फल, सब्जी बेचने वाली रेहड़ियों के रेटों की जांच की


फरीदाबाद (बल्लभगढ़), 10 मई। एसडीएम अपराजिता ने आज सोमवार को बल्लभगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में किरयाने की दुकानों और फल, सब्जी बेचने वाली रेहड़ियों के रेटों की जांच की और उन्हें सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार दिशा निर्देश भी दिए।

एसडीएम कम इंसीडेंट कमांडर अपराजिता ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार रेहड़ियो पर फल व सब्जी विक्रेता और परचून की दुकानों पर रोजाना उपभोग का सामान बेचने वाले सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों और रेहड़ियो पर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार रेट की सूची लगाना सुनिश्चित करें। सरकार द्वारा जारी आपदा प्रबंधन अधिनियम की हिदायतों के अनुसार ही रेहड़ियों पर फल व सब्जी बेचें और दुकानदार पर रोजाना उपभोग के परचून का सामान भी सरकार द्वारा जारी निर्धारित रेटों पर ही बेचना सुनिश्चित करें। यदि कोई रेहड़ी चालक या दुकानदार सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार रेटों से अधिक रेटों पर फल व सब्जियां या रोजाना उपभोग का सामान बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के अनुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इंसीडेंट कमांडर अपराजिता ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि वे सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार दुकानों और रेहड़ियो पर पहले चस्पा की गई रेट लिस्ट की जानकारी लें और उसके बाद ही फल, सब्जियां तथा सामान खरीदें। यदि कोई दुकानदार या रेहड़ी चालक अधिक रेटों पर सामान, फल और सब्जी बेचता है, तो उसके उसकी शिकायत तुरंत सहायक खाद्य आपूर्ति नियंत्रक व एसडीएम कार्यालय में करें। शिकायत मिलने पर संबंधित दुकानदार या रेहड़ी चालक के खिलाफ तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

दिल्ली में 17 मई तक लॉकडाउन:इस बार मेट्रो भी बंद

नई दिल्ली। दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बताया कि 17 मई की सुबह तक लॉकडाउन लागू रहेगा और इस बार इसमें और ज्यादा सख्ती बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले एक हफ्ते तक मेट्रो सेवाएं भी बंद रहेंगी। कोरोना के केस कम हुए हैं, लेकिन अभी ढिलाई नहीं बरती जा सकती। जान है तो जहान है।

हालांकि, रविवार दिल्ली के लिए राहत भरा रहा। पिछले 24 घंटे में यहां 13,336 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। यह आंकड़ा पिछले 26 दिन में सबसे कम है। इससे पहले 12 अप्रैल को 11,491 केस आए थे। वहीं, बीते दिन दिल्ली में 14,738 लोग कोरोना से ठीक हुए और 273 लोगों की मौत भी हुई। यहां अब तक 13.23 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 12.17 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 19,344 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 86,232 लोगों का इलाज चल रहा है।


Featured Post

1एप्रिल 2025, मंगळवारचा पंचांग

* सूर्योदय:-* 06:12 दुपारी   * सूर्यास्त:-* 18:37 दुपारी  * श्रीविक्रमासावत -2082* शेक -1947  *श्री वीरातिवाना संवत- 2551*  *सूर्य*: - सूर्य...